Friday 27 November 2015

टीम इंडिया की ‘विराट’सीरीज जीत


टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में
टीम इंडिया ने 124 रन से जीता नागपुर टेस्ट
कोहली की कप्तानी लगातार दूसरी सीरीज जीती
नागपुर। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में श्रीलंका में सीरीज जीती। अब साउथ अफ्रीका को 124 रन से पराजित कर दिया। साउथ अफ्रीका 2007 से 2015 तक 15 टेस्ट सीरीज जीतकर रिकॉड बनाया था। वह आईसीसी टेस्ट रेकिंग में‘अव्वल’रहा। 15 लगातार बिना हारे टेस्ट सीरीज खेलने का रिकॉड पर ब्रेक टीम इंडिया ने लगा दिया। 9 साल में पहली बार प्रोटियाज विदेश में सीरीज हारे। वहीं 11 साल बाद टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका से सीरीज जीती। चार टेस्टों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे। अगर टीम इंडिया दिल्ली टेस्ट भी जीत जाती है तो टेस्ट रेकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। 
ब्रेक टीम इंडिया ने लगा दिया

इस बीच साउथ अफ्रीका के कप्तान हाशिम अमला ने पिच पर सवाल खड़ा कर दिया है। 3 दिन में टेस्ट खत्म होना गलत है। इसके जवाब में विराट कोहली ने कहा कि विदेश में टीम इंडिया को भी सामना करना पड़ता है। तेज पिज को लेकर सवाल पैदा नहीं करते हैं। तृतीय टेस्ट मैच में कोहली ने टॉस जीता। पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। प्रथम पाली में टीम इंडिया 215 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका मात्र 79 रन पर लुढ़क गया। प्रथम पाली के आधार पर 135 रनों की बढ़त मिली। द्वितीय पाली में टीम इंडिया 173 रन ही बना सके। साउथ अफ्रीका को जीत हासिल करने के लिए 309 रनों की चुनौती मिली। मगर साउथ अफ्रीका केवल 185 रन ही बना सका। इस तरह टीम इंडिया ने 124 रन से नागपुर टेस्ट जीत लिया। रविचन्द्र अश्विन ने 12 विकेट झटके। रविन्द्र जडेजा और अमित मिश्रा ने 4-4 विकेट लिए। अश्विन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। अश्विन ने 46 ऑवर गेंद फेंके। इसमें 13 मेडन रहा। 98 रन देकर 12 विकेट लिए। 2.13 इकॉनोमी रहा। अश्विन का स्टाइक रेट 25.5 और रविन्द्र जडेजा का 31.0 पर 1 विकेट रहा। 2015 में अश्विन 55 विकेट लेकर रिकॉड कायम कर लिया है।अश्विन 14 बार 5 से अधिक विकेट लिए हैं। गौरतलब है कि उच्चतम स्कोर 40 रन रहा। टीम इंडिया के मुरली विजय (40 )और साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला (39) ने रन बनाया। 


आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना। 


No comments: