प्रथम मैच में सरफराज खान चमके
सर्वाधिक 74 रनों की पारी खेल मैन ऑफ दी मैच बने
बांग्लादेश। आईसीसी अंडर- 19 वर्ल्ड क्रिकेट कप के ग्रूप डी के मैच में आयरलैंड के कप्तान टॉस जीतकर भारत को खेलने को बुलाया। भारतीय कप्तान इशान कृष्णन सस्ते में चले गये। बिना खाता खोले ही पवेलियन चले गये। इसके बाद रन गति कम होती चली गयी। सरफराज खान और वाशिंगठन सुन्दर संभल संभल कर खेले। सफरफराज खान ने 74 रन और वाशिंगठन ने 62 रन बनाये। दोनों मिलकर 110 रनों की शतकीय पारी खेली। इन दोनों के सहयोग से भारत 9 विकेट खोकर 50 ओवर में 268 रन बनाये। इसके जवाब में आयरलैंड 49.1 ओवर में 189 रन बनाकर ढेर हो गयी। इस तरह भारत ने आयरलैंड को 79 रनों से पराजित कर दी। अपने पहले ही मैच में शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम,मीरपुर में आयरलैंड को पराजित कर दिया। अपने शनिवार को भारत को न्यूजीलैंड से भिड़ना है।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment