Thursday, 28 January 2016

स्वास्थ्य मंत्री के घर के सामने धरना-प्रदर्शन




इंजेक्शन वाले हैंड में प्ले कार्ड,इज नॉट जस्टिजफाई 

रांची। राज्य स्वास्थ्य समिति ने ए0एम0एम0 की बहाली की है। उनको स्थायीकरण करने के नाम पर पीछे हटती चली जारी है। इसको लेकर राज्य की ए0एन0एम0दीदी आंदोलनरत हैं। आंदोलन के सिलसिले में ए0एन0एम0 दीदी स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी के घर पर आ धमके। ए0एन0एम0दीदी जोरजोर से नारा बुलंद कर रही थीं कि खोलो कान नही ंतो होगी नींद हराम, रघुवर सरकार मुर्दाबाद, मुर्दाबाद, मुर्दाबाद। इसके अलावे अपने हाथों में लिखित तख्तियों भी साथ में रखे थे। इन ए0एन0एम0दीदी के बारे में कहने लगे कि बहाली के समय में रघुवर सरकार जिन्दाबाद और मुर्दाबाद का नारा बुलंद कर रही हैं। लोगों के पास विकल्प है कि वह झींगा-भात (जिन्दाबाद) और मुर्गा-भात(मुर्दाबाद) कह सके।

कायदे से सरकार को अस्थायी नियुक्तियों को स्थायीकरण कर देनी चाहिए। जो राज्य सरकार के राज्यकर्मियों को वेतनादि की सुविधाएं दी जाती है वह सभी सुविधाएं ए0एन0एम0दीदी को भी दी जाए। इसी में राज्य सरकार का भविष्य है। 

आलोक कुमार

मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: