डीसी कार्यालय के
सामने बवाल
जमशेदपुर। आर0टी0आई0 कार्यकर्ता हैं ए0के0 मित्तल।
भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्षरत हैं। अव्वल झारखंड में आमरण अनशन और धरना दिये। इसके
बाद आंदोलन को दिल्ली ले उड़े। दिल्ली के जंतर मंतर पर जमकर सत्याग्रह किये। गांधी,विनोबा,जयप्रकाश आदि का
अस्त्रशस्त्र लेकर सत्याग्रह कर रहे हैं। यह सिलसिले 6 माह से जारी है।
आज सुबह डी0सी0कार्यालय आर0टी0आई0कार्यकर्ता ए0के0मित्तल पहुंचे। सिर
पर टोपी पहने हैं। इस टोपी में कफन लिखा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलनरत हैं।
भ्रष्टाचार को भारत छोड़ने की मांग कर रहे हैं। भवन निर्माण में अनियमिता बरती गयी
है। पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यालय से भी कार्रवाई पत्र आया है। उस कार्रवाई पत्र
पर भी कार्रवाई शुरू नहीं की जा रही है। इसके कारण नाराज हैं। केन्द्र और राज्य
में बीजेपी सरकार है। खुद पीएम कहते हैं कि न खाऊंगा और न ही खाने दूंगा। परन्तु
राज्य में खुलेआम तू और हम खाते रहेंगे की नीति पर अग्रसर हैं। इसकी जानकारी ली
जाती हैं कि सही ढंग से जानकारी नहीं दी जाती है और लगभग मामले को रफादफा कर देने
पर उतारू हो जाते हैं।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment