Monday 1 February 2016

अनेकों तरह की समस्याओं से जूझना पड़ेगा



संत माइकल हाईस्कूल के प्राचार्य फादर आर्मस्ट्रांग को

पटना।फादर एडिसन आर्मस्ट्रांग हैं संत माइकल हाईस्कूल के प्राचार्य। इसके पूर्व में प्राचार्य फादर पीटर आक्यासामी थे। फादर पीटर 30 जनवरी को सेवानिवृत हुए थे। फादर आर्मस्ट्रांग के आर्म-स्ट्रांग हैं। इनके कंधे पर संत माइकल हाईस्कूल को स्वर्णीम युग की ओर ले जाना है। अनेक समस्याएं हैं। छात्र और अभिभावकों की समस्या है। विख्यात स्कूल होने के कारण अभिभावकगण बच्चों को दाखिला दिलवाने का प्रयास करते हैं। उस समय परेशानी होती है। अब देखना है कि इन समस्याओं से फादर किस तरह निपट पा रहे हैं। स्थानीय दलाल भी हैं जो रकम वसूलकर बच्चों को दाखिला दिलवाने का प्रयास करते हैं। ऐसे दलालों को पनाह देने की जरूरत नहीं है। इन दलालों से मुक्त होने की जरूरत है।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना। देखकर ही प्राचार्य बनाया गया है।

No comments: