Thursday 21 July 2016

समय पर चॉपर आ जाने से पांच जांबाजों को बचाया जा सकता था?


पटना। बिहार में नक्सल हमले में सीआरपीएफ के 10 कमांडो के शहीद होने के बाद माओवादियों से निपटने के लिए राज्य सरकार को हरसंभव मदद मुहैया कराने का भरोसा दियाण् सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ फोन पर बातचीत में गया में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले के बाद पैदा हुए हालात का जायजा लियाण् गृहमंत्री ने सीआरपीएफ के महानिदेशक केण् दुर्गा प्रसाद को स्थिति की समीक्षा करने के लिए गया.औरंगाबाद जाने का निर्देश दियाण् सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो की टीम पर हुए हमले में शामिल ।

कोबरा के 10 सैनिक शहीद हो गये।अनिल कुमार सिंह, के उपेन्द्र सिंह, सिनोद कुमार,रमेश कुमार,दिवाकर कुमार, पोलाश मंडल,दीपक घोष,मनोज कुमार, हरवेंदर पंवार और रवि कुमार।सभी शरीद को नमन!

जब हमको नीड थी तब तो चॉपर  आया नहीं सर
डेडबॉडी चॉपर से भेजने का क्या फायदा सर
हम अंदर थे... हमारे 2 जवान मरे हैं सर
चार घंटे बाद चॉपर आया है
हम उल्टी-सीधी बात नहीं कर रहे सर



आलोक कुमार

मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।




No comments: