Monday, 15 August 2016

आजादी के 70 साल के बाद भी परिवर्तन नहीं

आखिर कब बनेंगे मकान?
कई दशक से महादलित झोपड़ियों में रहने को बाध्य

पटना। दीघा थाना क्षेत्र में नाच बगीचा मुसहरी है। कई दशक से महादलित मुसहर समुदाय के लोग झोपड़ी में रहते हैं। जिस जमीन पर रहते थे। उस जमीन का मालिकाना हक नहीं था। तब पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने महादलितों को वासगीत पर्चा निर्गत करने का अभियान चलाया। विख्यात बाटा कम्पनी के सामने महादलितों को वासगीत पर्चा मिला। इस तरह जमीन पर मालिकाना हक मिला। उक्त वासगीत पर्चा को महादलित मुसहर समुदाय के लोग जन्नत करके रखे हैं। वासगीत पर्चा जरूर मिला परन्तु आज भी झोपड़ी में रहने को बाध्य हैं। 

महादलित मुसरह समुदाय के नेतृत्वकर्ता सोमर मांझी ने आजीवन पक्के का मकान निर्माण करवाने का प्रयास करने लगे। इस सिलसिले में सोमर मांझी की मौत भी हो गयी। इसके आलोक में पटना नगर निगम के मेयर अफजल इमाम से महादलित मुसहर समुदाय के लोग आग्रह कर रहे हैं कि राजीव गांधी आवास योजनान्तर्गत आवास बनाने में सहयोग प्रदान करें।

जरूरत है कि मेयर साहब किसी व्यक्ति को भेजकर सर्वे करा दें। सर्वे के बाद राजीव गांधी आवास योजना के तहत मकान निर्माण करवाने में सहयोग करें।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: