Saturday, 13 August 2016

नकटा दियारा क्षेत्र में गंगा नदी का पानी प्रवेश


2 फीट पानी बढ़ने पर बिन्द टोली में घुसने की संभावना


पटना।पटना सदर प्रखंड में पड़ता है नकटा दियारा ग्राम पंचायत। इस पंचायत के मुखिया हैं भागीरथ प्रसाद यादव। लगातार बारिश होने के कारण उफान उत्पन्न हो गयी है गंगा नदी में। गंगा नदी का उफान नकटा दियारा ग्राम पंचायत तक पहुंच गया है। इस पंचायत में बाढ़ का पानी घुस गया है। 

इस पंचायत के मुखिया भागीरथ प्रसाद यादव ने पटना सदर अंचल के सीओ को मौके पर अध्ययन करने के लिए बुलावा दिये। इस बुलावा को कबूलकर सीओ नाव पर बैठकर पहुंच गये नकटा दियारा ग्राम पंचायत। इनके साथ पंचायत के मुखिया भागीरथ यादव, पटना के सीओ और बीजेपी के कार्यकर्ता संजय राय।

स्थिति भयाबह और बदतर हो चुकी है। लेकिन प्रशाशन सब देखने के बाद भी अभी बिचार बिमर्श ही कर रही है। फेसबुक के माध्यम से पत्रकार बंधु ,प्रशाशन,और सरकार को ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि अगर गंगा नदी का पानी 2 फीट बढ़ा जाएगा तो निश्चित रूप से बिंद टोली में प्रवेश कर जाएगा। बिहार सरकार के द्वारा दीघा बिन्द टोली के विस्थापितों को लाकर कुर्जी में बसाई गयी है। ये सब पूर्व मध्य रेलवे परियोजना से विस्थापित हैं।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: