Wednesday 23 February 2022

29 महादलितों के बीच, सरकारी गैरमजरूआ जमीन की बंदोबस्ती का परवाना ( पर्चा) वितरण किया

 

मोतिहारी. माननीय विधायक, हरसिद्धि श्री कृष्णनंदन पासवान एवं पूर्वी चम्पारण जिले के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा अनुमंडल कार्यालय, अरेराज में हाजीपुर/ सुगौली नई रेल लाइन परियोजना अंतर्गत, ग्राम पंचायतए कनछेदवा के 25 महादलित विस्थापितों के बीच एवं ग्राम पंचायत, जागापाकड़ के 4 असहाय महादलितों, यानि कुल 29 महादलितों  के बीच, सरकारी गैरमजरूआ जमीन की बंदोबस्ती का परवाना ( पर्चा) वितरण किया गया.

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि विस्थापित महादलित परिवारों की सुविधा के लिए सामुदायिक भवन, रोड, नल जल योजना, चापाकल, स्वस्थ, शिक्षा  की समुचित व्यवस्था की जाएगी.उन्होंने कहा कि असहाय एवं जरूरतमंद महादलित परिवार को आवास योजना का भी लाभ दिया जाएगा.

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जमीन का प्रस्ताव यथाशीघ्र भेजें.उन्होंने कहा कि समाज की सेवा करना हमारा धर्म है. सरकार के लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाएंगे. 

इस अवसर पर अपर समाहर्ताए मोतिहारीए अनुमंडल पदाधिकारी अरेराजए जिला सामाजिक सुरक्षा  पदाधिकारीए अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी अरेराजए अंचलाधिकारी एवं संबंधित लाभुक उपस्थित थे.

आलोक कुमार

No comments: