Wednesday 23 February 2022

सिस्टर अलाकोक नहीं रहीं


पटना.बेतिया धर्मप्रांत के बेतिया में 1929 में सिस्टर्स ऑफ सेक्रेट हार्ट गठन हुआ था.उस समय पटना धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष लुइस वान हुइक,येसु समाजी थे.उनके द्वारा ही सिस्टर्स ऑफ सेक्रेट हार्ट का गठन किया गया. आज सिस्टर्स ऑफ सेक्रेट हार्ट 93 साल का हो गया.बेतिया,चुहड़ी और चखनी की समाजसेवी और धार्मिक प्रवृति की युवतियां सिस्टर्स ऑफ सेक्रेट हाट की सिस्टर बनीं.उनमें से सिस्टर अलाकोक भी थीं.रोगग्रस्त होने के बाद सिस्टर को 29 जनवरी को कुर्जी होली फैमिली हाॅस्पिटल में भर्ती करायी गयी थीं. 24 दिन चिकित्सकों ने चिकित्सा किये.इस दौरान 22 फरवरी को हाॅस्पिटल में अंतिम सांस ली. वे 77 साल की थीं.बेतिया धर्मप्रांत में चखनी पल्ली है.यहां पर फेलिक्स ठाकुर रहते हैं. इनके 8 संतान हैं.इन संतानों में सिस्टर अलाकोक छठी नम्बर पर थीं.इनकी दीदी मोनिका केरोबिन हैं.सिस्टर अलाकोक की छोटी बहन किरण ठाकुर होली क्राॅस सोसाइटी में है.दीघा पटना में रहने वाली रोजी जेरी की मौसी थीं सिस्टर अलाकोक.सिस्टर अलाकोक का जन्मदिन 1 मार्च है. वे 29 वर्ष में सिस्टर्स ऑफ सेक्रेट हार्ट में 6 जून 1974 को प्रवेश की.सिस्टर्स ऑफ सेक्रेट हार्ट में एक टीचर,संगीतज्ञ,संगठनकर्ता,भवन निर्माण करवाने वाली और सुपेरियर पद पर कार्य की.सिस्टर अलाकोक ने 2013 में पटना धर्मप्रांत महिला संघ की स्थापक संचालिका बनी. उनको फादर थोमस सहयोग कर रहे थे. इस पद पर रहने पर प्रायःहरेक पल्ली में कार्य की. मृत्यु रूप चुहड़ी पल्ली में 13 वर्षों से सेवारत थीं. 

आलोक कुमार

No comments: