*अब 27 मार्च को भारतीय टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका से
पटना.न्यूजीलैंड की सरजमीं पर खेले जा रहे है आईसीसी महिला वनडे विश्वकप 2022. इस टूर्नामेंट में कुल 28 लीग मैच खेले जाएंगे, लेकिन अभी तक सिर्फ एक ही ऐसी टीम है,जिसने वुमेंस वल्र्ड कप 2022 के सेमीफाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया है.वह ऑस्ट्रेलिया है.ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने लीग स्टेज में खेले गये अपने सभी 6 मैचों में जीत हासिल कर 12 अंक बटोर लिये हैं और अब सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.इस साल वुमेंस वल्र्ड कप के सेमीफाइनल्स खेलेंगे.मौजूदा समय में पाकिस्तान,इंग्लैंड और बांग्लादेश सेमीफाइनल्स की रेस से बाहर हैं.हालांकि, साउथ अफ्रीका,वेस्टइंडीज और भारत के आगे का सफर तय करने के चांस ज्यादा हैं.
अभी तक आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 6 मैच खेले हैं.इसमें ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से मात खा गयी है.चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को पराजित की गयी है. इन तीनों को एक सौ से अधिक रन से पराजित की है.छह मार्च को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 107 रन से हराकर आईसीसी महिला विश्व कप में रविवार को जीत के साथ आगाज किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का भारतीय कप्तान मिताली राज का फैसला सही साबित हुआ.भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दमदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज महिला टीम को 155 रनों से मात दे दी.हैमिलटन में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.बांग्लादेश के साथ खेला गया मैच भारतीय टीम का करो या मरो वाला मुकाबला था.जिसमें भारतीय महिला टीम ने 110 रन से बड़ी जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 229 रन बनाए.जवाब में बांग्लादेश टीम 40.3 ओवर में 219 पर ही ऑल आउट हो गई.मैच में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने ही अच्छी भूमिका निभाई.जीत के बाद अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहेगी.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment