Wednesday 23 March 2022

अब विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी ही अपनी पार्टी में अकेले रह गए


पटना.बिहार में बुधवार 23 मार्च को खेला भगइल बा...कलतक सबसे बड़ा दल राजद था. अब एक बड़े सियासी घटनाक्रम में बीजेपी बड़ा दल हो गया है.विकासशील इंसान पार्टी के तीन विधायकों ने मुकेश सहनी को बड़ा झटका देकर आसमां से जमीं पर लाकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. विकासशील इंसान पार्टी के तीन विधायकों ने बड़ा झटका देकर बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में स्वर्ण सिंह, राजू सिंह और मिश्री लाल यादव हैं. बिहार विधानसभा के अध्‍यक्ष विजय कुमार सिन्‍हा ने इन विधायकों को मान्‍यता दे दी है. अब विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी ही अपनी पार्टी में अकेले रह गए हैं.

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी विकासशील इंसान पार्टी के इन तीनों विधायकों को लेकर विधानसभा अध्‍यक्ष से मिले थे. बिहार डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने इस घटनाक्रम को लेकर कहा, विकासशील इंसान पार्टी के तीन विधायक (स्वर्ण सिंह, राजू सिंह और मिश्री लाल यादव) भाजपा में शामिल हो गए हैं. कोई नाराजगी नहीं, वे अभी-अभी अपने घर लौटे हैं. 

बता दें कि बिहार में 243 सीट पर चुनाव हुआ था.उस समय विभिन्न दलों की दलगत स्थिति एआईएमआईएम के 5, बहुजन समाज पार्टी के 1,भारतीय जनता पार्टी के 74, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के 2, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया माक्र्ससिस्ट 2, भाकपा माले के 12, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के 4, निर्दलीय के 1, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 19, जनता दल यूनायटेड के 43 , लोक जन शक्ति पार्टी के 1, राष्ट््रीय जनता दल के 75 और विकासशील इंसान पार्टी के 4 थी. बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों का समर्थन जरूरी है.बीजेपी को 74,जेडीयू को 43, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के 4,निर्दलीय के 1,बहुजन समाज पार्टी के 1,लोक जन शक्ति पार्टी के 1 और विकासशील इंसान पार्टी के 4 ने मिलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए सरकार बना ली.सबसे बड़ी पार्टी राजद 75,कांग्रेस 19,सीपीआई माले को 12, एआईएमआईएम को 5,कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के 2 और कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया माक्र्ससिस्ट 2 विपक्ष में रह गये. अब एनडीए के पास 127 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. इसके अलावा अगर हम के जीतनराम मांझी और एक निर्दलीय विधायक भी समर्थन वापस ले लेता है तो भी एनडीए की सरकार पूरी तरह सुरक्षित रहेगी.

अब टूट के बाद बिहार विधानसभा में दलों का गणित बदल गया है.अब बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.इससे पहले बीजेपी के पास 74 विधायक थे. अब विकासशील इंसान पार्टी के तीनों विधायकों के विलय के बाद उसके 77 विधायक हो गए हैं. वहीं, राजद अब राज्य में दूसरे स्थान पर आ गई है। उसके पास फिलहाल विधायकों की संख्या 75 है.अब बिहार में खेला होने पर बीजेपी के 77 के साथ फायदे में रहेगी. अगर एन.डी.ए. में खेला होता है तो सबसे बड़ा दल होने के नाते राज्यपाल महोदय बीजेपी को ही सरकार बनाने के लिए बुलाएंगे.बीजेपी को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मुकेश साहनी की पार्टी का शिरकत करना बीजेपी  रास आ गया, इसलिए बोचहा विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में बीजेपी शामिल है. 

बता दें कि बॉम्बे में फिल्म के सेट बनाने का काम करते थे मुकेश साहनी.उस धंधे में इन्होंने काफी अच्छी कमाई की. लेकिन इनकी हमेशा राजनीतिक महत्वाकांक्षा रही. जिसके कारण 2014 के लोकसभा चुनावों से वह बिहार में काफी सक्रिय रहे हैं. लेकिन 2015 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की हार के बाद वो फिर वापस मुम्बई चले गए लेकिन पिछले एक वर्ष से बिहार की राजनीति में फिर सक्रिय हुए हैं. वह अपनी जाति के वोटरों को लामबंद और अपने प्रति आकर्षित करने के लिए हर कदम उठाते हैं चाहे वो हेलीकॉप्टर से प्रचार करने का तरीका हो या विशेष रथ में घूम-घूमकर जिला और कस्बों में प्रचार करने का उनका स्टाइल.मुकेश साहनी भारतीय राज्य बिहार के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. वह वर्तमान में बिहार सरकार में पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री के रूप में कार्यरत हैं और बिहार में एक राजनीतिक दल, विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक हैं.उन्होंने पहले बॉलीवुड स्टेज डिजाइनर के रूप में काम किया था.साहनी ‘मुकेश सिनेवल्र्ड प्राइवेट लिमिटेड‘ नाम की कंपनी के मालिक भी हैं.साहनी ने 2015 के बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार किया, लेकिन बाद में विकासशील इंसान पार्टी का गठन किया और उनकी पार्टी 2019 के भारतीय आम चुनाव के लिए बिहार में महागठबंधन का हिस्सा बन गई. उन्होंने तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन एक भी सीट जीतने में नाकाम रहे.उन्हें मल्लाह के बेटे के नाम से जाना जाता है.


आलोक कुमार




No comments: