Wednesday, 16 March 2022

सामुदायिक भवन का शिलान्यास

पटना.दीघा बांसकोठी में मंगलवार को होली मिलन समारोह मनाया गया. इस पावन दिवस पर ‘देवी मंदिर‘ के पीछे सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया.पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर रजनी देवी के करकमलों से नारियल तोड़कर सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया.बताया गया कि पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-22 ए के पार्षद दिनेश कुमार के फंड से सामुदायिक भवन निर्माण होगा.

सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय ने कहा कि पटना नगर निगम में 75 वार्ड है. सभी वार्ड के वार्ड पार्षदों को 1 करोड़ मिला है. इस राशि से विकास का कार्य करवाना है.उन्होंने कहा कि 75 वार्ड में 70 वार्डों में सामुदायिक भवन निर्माण हो गया है.अभी वार्ड नम्बर-22 ए में किया जा रहा है. पटना नगर निगम के माननीय डिप्टी मेयर रजनी देवी जी के द्वारा शिलान्यास किया गया है. जो बहुत जल्द ही निर्माण हो जाएगा.आगे सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय ने कहा कि सामुदायिक भवन बन जाने के बाद दस सदस्यों की कमिटी बनायी जाएगी.जो भवन की देखरेख करेंगे. 
इस अवसर पर वार्ड नम्बर-22 ए के भावी वार्ड प्रत्याशी उमेश कुमार ने कहा कि बांसकोठी मंदिर के पीछे सामुदायिक भवन निर्माण होने से गरीब तबके के लोगों को काफी फायदा होगा.ऐसे लोगों के पास जमीन नहीं है और न ही वृहत कार्यक्रम कराने के लिए साधन ही है.चकाचक विवाह भवन में लाखों रूपये लेकर विवाह कार्यक्रम संपन्न किया जाता है.यहां सामुदायिक भवन बन जाने से कम लागत पर ही कार्यक्रम करवाने का मौका दिया जाएगा.

इस होली मिलन समारोह में पटना की डिप्टी मेयर रंजनी देवी,वार्ड पार्षद दिनेश कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय, 22 ए के भावी प्रत्याशी उमेश कुमार उर्फ उमेश चैधरी के साथ अन्य गणमान्य उपस्थित रहे. आने वाले लोगों को रंग लगाया गया. मौके पर डिप्टी मेयर रजनी देवी ने कहा कि होली भाईचारा का त्योहार है. सभी लोग मिलकर होली का त्योहार शांतिपूर्ण से मनाएं.उन्होंने होली की शुभकामनाएं दी.सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय और भावी प्रत्याशी उमेश कुमार ने भी मौजूद सदस्यें को होली की शुभकामनाएं दी.
   
आलोक कुमार









No comments: