Wednesday, 16 March 2022

दीघा थाना क्षेत्र में देसी और विदेशी शराब का धंधा बदस्तूर जारी

 पटना.दीघा थाना क्षेत्र में देसी और विदेशी शराब का धंधा बदस्तूर जारी है.पिछले दिनों पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दीघा इलाके के रामजीचक यादव गली में अवैध विदेशी शराब का कारोबार फल फूल रहा है.पूरी जानकारी लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है.यहां पर देखा गया कि जदयू पार्टी का फर्जी बोर्ड लगाकर महंगे शराब की तस्करी की जा रही है.पटना पुलिस ने हथियार के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

लाल पानी के शौकीनों को महंगे विदेशी शराब पहुंचाने वाले दो शराब के तस्कर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस दौरान पुलिस ने दोनों शराब तस्कर के पास से महंगे विदेशी शराब,देसी रायफल और पिस्टाल और 40 जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया है.वहीं पुलिस ने बताया कि तस्कर पुलिस को झांसा देने के लिए जेडीयू पार्टी का फर्जी बोर्ड भी गाड़ी में लगा रखा था.

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दीघा इलाके के रामजीचक यादव गली में अबैध विदेशी शराब का कारोबार फल फूल रहा है. पुलिस ने पहले पुख्ता जानकारी इक्ट्ठा की. इसके बाद पटना मध्य एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर डीएसपी, दीघा थाना प्रभारी और एसटीएफ की टीम के साथ दीघा के रामजीचक यादव इलाके के रांजकिशोर राय के घर में छापेमारी की गयी है.यहाँ पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी महंगे ब्रांडेड अवैध शराब को जब्त किया. साथ ही पुलिस ने राज किशोर राय और राजकुमार को एक देसी रायफल, एक देसी पिस्टल, 40 जिंदा कारतूस और दो मैगजीन के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इन शराब तस्करों से जदयू पार्टी का एक बोर्ड भी बरामद किया गया है.

फिलहाल इस पूरे मामले पर प्रकाश डालते हुए पटना एसएसपी ने बताया है कि तस्करी के इस खेल में पार्टी से संबंधित बोर्ड का इस्तेमाल पुलिस से बचने के लिए किया जा रहा होगा. वहीं इस मामले में संलिप्त अन्य की पुलिस तलाश कर रही है.वहीं पुलिस शराब तस्कर राजकिशोर और राजकुमार से अवैध शराब के बारे में पूछताछ रही है। साथ ही इस धंधे में कितने लोग जुड़े हैं इसकी भी जांच की जा रही है.

वहीं देसी शराब का धंधा करने वाले गिरोह को पकड़ा जाएगा.जो बाॅस की भूमिका में रहते हैं और महादलितों से धंधा करवाते हैं.ऐसे नकाबपोश को बेनकाब करने की मुहिम में पुलिस लग गयी है.हाल यह है कि देसी शराब पीकर लोग गिरे परे मिल रहे हैं. कुर्जी मोड़ के करीब शराब पीकर सड़क पर लेटा व्यक्ति नमूना है.

आलोक कुमार


No comments: