गांधी विचार मंच श्योपुर के उपाध्यक्ष सह महात्मा गांधी सेवा आश्रम के प्रबंधक जयसिंह जादौन ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है.इस अवसर पर लोग पेड़ों को काट कर जलाते हैं.जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है.इसके आलोक में महात्मा गांधी सेवा आश्रम के द्वारा कुछ लकड़ियों से अंबार बनाया गया .गांधी विचार के लोगों ने समाज मे व्याप्त बुराइयों को पोस्टर में लिखकर लकड़ियों के ढेर पर टांग दिये.अश्लील पोस्टरों से शुरू किया गया.को बाल यौन शोषण, बाल विवाह, महिला हिंसा, अशिक्षा, बाल मजदूरी, कुपोषण, भिक्षावृत्ति, अस्वच्छता, नशीले पदार्थ, शोषण, अन्याय, अत्याचार आदि को पोस्टर पर उकेर कर उनकी होली जलाई गयी.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी यह कार्यक्रम पूर्व विधायक श्री सत्यभानु चैहान के कर-कमलों से संपन्न हुआ. जिसमें गांधी विचार मंच श्योपुर के उपाध्यक्ष,महात्मा गांधी सेवा आश्रम प्रबंधक के जयसिंह जादौन, समाजसेवी कैलाश पाराशर, आश्रम कार्यकर्ता शैलेन्द्र पाराशर, विप्लव शर्मा, कौशल शर्मा, राजेश मीणा, अनामिका पाराशर, सुमन लता श्री वास्तव,राधा कुशवाहा, कृति सिंह, राधा बल्लभ जांगिड़, दिनेश मीणा, प्रेम बैरवा सहित बड़ी संख्या में लोग व बच्चे उपस्थित रहे.आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment