पटना. पटना नगर निगम का आसन्न चुनाव सर है. वर्तमान और भावी
पार्षद लोगों के बीच जाकर चमकने के फेर में हैं.इसमें आगे डिप्टी मेयर रजनी देवी देवी हैं.हर तरह से प्रयास कर रही हैं कि आसन्न चुनाव में फतह कर सके. इस बार डिप्टी मेयर रजनी देवी मेयर पद के कर्मठ व सुयोग्य प्रत्याशी हैं.सम्प्रति डिप्टी मेयर रजनी देवी को वार्ड नम्बर-1 के भावी पार्षद रामजी चौधरी और वार्ड नम्बर-22 ए के उमेश कुमार का खुला समर्थन मिल रहा है.इन दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में जीत को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक रणनीति बना लिये हैं.इन दोनों के सामने वर्तमान पार्षद असरहीन साबित हो रहे हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय भी मेयर पद की प्रत्याशी रजनी देवी को विजयी बनाने की रणनीति तैयार कर लिये हैं.
रणनीति के तहत ही 22 सी की पार्षद रजनी देवी को डिप्टी मेयर बनाने में कामयाब हो गये हैं.उसके बाद त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत के चुनाव में चंदन कुमार को पंचायत समिति के सदस्य निर्वाचित करवाने में अहम किरदार अदा करके किंग मेकर का तगमा हासिल कर लिये हैं. किंग मेकर का तगमा को पुनः प्रमाणित करने के लिए मैदान में मुस्तैदी से उतर गये हैं. अव्वल रजनी देवी को मेयर पद पर और वार्ड नम्बर-22 बी से रीता देवी को पार्षद बनाना है.इस बीच होली के शुभ अवसर पर डिप्टी मेयर रजनी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय, 22 ए के भावी प्रत्याशी उमेश कुमार, वार्ड नम्बर-1 के भावी प्रत्याशी रामजी चौधरी ने होली की शुभकामनाएं दी है.भाईचारे के महौल में शांतिपूर्ण ढंग से होनी त्योहार मनाने का आग्रह किये हैं.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment