Saturday 23 April 2022

उद्यान विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य को सफल बनाएंगे

 


मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केंद्र, पूर्वी चंपारण के वैज्ञानिकों, कृषि विभाग के पदाधिकारियों, मनरेगा, एवं जीविका के पदाधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन, मिशन गोकुल, नमामि गंगे योजनाओं के गुणवत्ता पूर्ण क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई.


इस बैठक में मुख्य रूप से सुखेत मॉडल, न्यूट्री गार्डन, केवीके में किड्स प्ले रूम, भू जल रिचार्ज (पुनर्भरण), एग्रो मेट ऑब्जर्वेटरी इंस्ट्रूमेंट, हॉर्टिकल्चर, परसौनी में स्वैल टेस्टिंग लैब निर्माण, प्लांट प्रोटेक्शन, एनिमल हसबेंडरी विषय पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.उन्होंने डायरेक्टर डीआरडीए को निर्देश देते हुए कहा कि केवीके के तकनीकी सहयोग से मनरेगा, जीविका, कृषि एवं उद्यान विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य को सफल बनाएंगे.

इस अवसर पर डायरेक्टर  डीआरडीए श्री राकेश रमन, ओएसडी श्री नितेश कुमार, श्री तौकीर किबरिया, डीपीओ मनरेगा अमित कुमार , केवीके के आशीष राय, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार रजक, डॉक्टर जीर विनायक, डॉक्टर गायत्री कुमारी, डॉक्टर तेजस्विनी कपिल, अंशु गंगवार, आनंद कुमार, डॉ सुनीता कुमारी, नेहापौर, रणधीर भारद्वाज प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, जीविका समन्वय, आदि उपस्थित थे.


आलोक कुमार

No comments: