Sunday 31 July 2022

पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक


मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में जिले भर के सभी पंचायतों में हर घर नल का जल एवं लोहिया स्वच्छ भारत अभियान, आवास योजनाओं के कार्य प्रगति के संबंध में जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर पंचायत के सभी वार्डों में नल जल योजना से सभी घरों को शत प्रतिशत अच्छादित करना सुनिश्चित करेंगे.उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाह कर्मियों एवं पदाधिकारियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.आगे उन्होंने कहा कि सभी पंचायत सचिव, वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर नल जल योजना को शत प्रतिशत क्रियान्वयन करने के लिए मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करेंगे.


जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है.लोहिया स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले भर में लक्ष्य के अनुरूप पंचानवे वेस्ट प्रोसेसिंग इकाई में से पचासी चिन्हित स्थलों  का एनओसी प्राप्त है. सुखेत मॉडल के अनुरूप यथाशीघ्र कार्य शुरू करने का उन्होंने निर्देश दिया.आवास योजना के समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रथम किस्त के अनुसार द्वितीय किस्त की शत-प्रतिशत राशि का भुगतान यथाशीघ्र सुनिश्चित करें.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी , निदेशक डीआरडीए, बिहार विकास निगम के पदाधिकारी गण, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत तकनीकी सहायक, प्रखंड समन्वयक, आदि उपस्थित थे.

आलोक कुमार




 

No comments: