जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा समीक्षोपरांत जिला शिक्षा पदाधिकारी,सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप बेस्ट ऐप के माध्यम से विद्यालय निरीक्षण करने,चयनित विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने के लिए विद्यालयवार आधारभूत संरचना, वर्ग कक्ष, छात्र/छात्राओं का नामांकन एवं उपस्थिति, विषयवार शिक्षकों की संख्या, खेल मैदान, शारीरिक शिक्षक की उपलब्धता, पुस्तकालय आदि के संबंध में लगातार
विद्यालय विजिट करने,विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधि के साथ साथ बिजली,पंखा, बल्ब,बेंच डेस्क आदि उपलब्धता सुनिश्चित करवाने,विद्यालय निरीक्षण के दौरान पाए गए कमियों/अनियमितता का अनुश्रवण कर पुनरावृत्ति रोकने आदि के बिंदु पर निर्देश दिए गए.
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी,सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment