आलोक कुमार
सिंगापुर.आम से खास लोगों की निगाहे सिंगापुर में टिकी थी.सोमवार 5 दिसंबर को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का ट्रांसप्लांट किया गया.उनका ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और अंतिम समाचार मिलने तक डॉक्टरों ने लालू तथा उन्हें किडनी डोनेट करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्या को पूरी तरह स्वस्थ बताया है. फिलहाल दोनों को अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ. इसी अस्पताल में बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा, अमर सिंह और अभिनेता रजनीकांत की किडनी बदली गई थीं.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की किडनी का ट्रांसप्लांट हो गया है. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में बेटी रोहिणी आचार्य ने उनको अपनी एक किडनी डोनेट की. अब लालू यादव का एक वीडियो आया है, जिसमें उन्होंने हाथ हिलाकर आल इज वेल के संकेत दिये हैं.
बता दें कि 1 जून 1973 को लालू प्रसाद यादव ने राबड़ी देवी से अपने माता-पिता द्वारा व्यवस्थित एक पारंपरिक शादी के रूप में हुई थी. लालू यादव नौ बच्चों, दो बेटे और सात बेटियों का पिता हैं. बड़े बेटे बिहार राज्य सरकार में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री
तेजप्रताप यादव , छोटे बेटे, पूर्व क्रिकेटर, बिहार के उपमुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद मीसा भारती सबसे बड़ी बेटी ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर शैलेश कुमार से शादी कर ली, रोहिणी आचार्य, दूसरी बेटी, राव समरेश सिंह, एसआरसी दिल्ली से एक अमेरिका स्थित वाणिज्य स्नातक, औरंगाबाद जिले के दाउदनगर निवासी राव रणविजय सिंह के बेटे से मई 2002 में शादी कर लीचंदा सिंह, तीसरी बेटी, विक्रम सिंह से शादी कर ली, और 2006 में इंडियन एयरलाइंस के साथ पायलटरागिनी यादव, चौथी बेटी, राहुल यादव से शादी, जितेंद्र यादव के बेटे, गाजियाबाद से सांसद विधायक, जो अब कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं,हेमा यादव, पांचवीं बेटी, विनीत यादव से शादी की, एक राजनीतिक परिवार के अनुष्का राव, छठे बेटी, चिरंजीव राव, कांग्रेस के राव अजय सिंह यादव, हरियाणा सरकार में कुछ समय ऊर्जा मंत्री के बेटे से शादी की, राजलक्ष्मी सिंह, सबसे छोटी बेटी, मैनपुरी और मुलायम सिंह यादव के भव्य भतीजे से तेज प्रताप सिंह यादव, सांसद से शादी की हैं.
राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने कहा कि आईसीयू में पापा से कुछ देर के लिए मिलने की अनुमति मिली. परिवार में सभी पापा और रोहिणी की कुशलता के लिए चिंतित थे, इसलिए ऑपरेशन के बाद पापा से मिलना बहुत ही भावुक करनेवाला पल था.पापा ने रोहिणी के कुशलता के बारे में पूछा. फिर धीरे धीरे बोलते हुए पुरानी बातें याद करने लगे.
वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि मेरे पिता श्री लालू प्रसाद जी के स्वास्थ्य कामना को लेकर आज पटना स्थित अपने आवास पर महामृत्युंजय एवं रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन किया.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया.डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है. आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सोमवार को सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट किया जा रहा है. बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी दान किया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने लालू यादव के स्वास्थ्य की कामना की है. कहा कि लालू जी के साथ करोड़ो लोग हैं. वे सकुशल लौटेंगे.राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद के मनाने के बाद बता दें कि बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह प्रदेश कार्यालय पहुंचे.एक नहीं पूरे करीब दो महीने के बाद प्रदेश कार्यालय पहुंचे. राजद के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रदेश अध्यक्ष सिंह को अपनी गाड़ी से लेकर दोपहर के बाद प्रदेश कार्यालय पहुंचे. सिंह ने प्रदेश कार्यालय पहुंचने के बाद लोगों को अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया.इस दौरान हालांकि प्रदेश अध्यक्ष किसी भी पत्रकारों से बात नहीं की. उल्लेखनीय है कि सिंह सिंगापुर जाने के पूर्व राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मिलने दिल्ली पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए राजी कर लिया.गौरतलब है कि सिंह पिछले दो महीने से पार्टी से नाराज बताए गए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश कार्यालय आना भी छोड़ दिया था.पार्टी ने हालांकि उनके स्वास्थ्य खराब होने की बात बताई थी. यही नहीं, पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे. इस दौरान मीडिया में तरह-तरह के कयास भी लगाए जाते रहे.इस बीच, लालू प्रसाद से मिलने के बाद सिंह की सभी नाराजगी दूर हो गई.
रोहिणी आचार्या आप पर पुत्री होने के नाते ही गर्व करने की बात नहीं है ,आपने पितृसत्तात्मक सोच को संवेदनशील चुनौती दी है.जहां आज भी बेटे होने पर किन्नर नृत्य तथा अन्य उत्सव का वातावरण जाने अनजाने में होता है .बेटी होने पर किन्नर या पवरिया आपके दरवाजे पर नहीं आते है.अभी अभी कुछ दिन पहले मेरी बहन को बेटा हुआ उसके पूर्व दो बेटियां हो चुकी थी .किन्नरों का आना शुरू हुआ मैंने यह सवाल पूछा यह जो दो बेटियां हुई थी उस दौरान तो आप लोग नहीं आए क्यों?उनके पास कोई खास तर्कसंगत जवाब नहीं था शिवाय पुत्र के महिमामंडन के.
21वीं शताब्दी में भी परिजन अपने प्रियजन को बचाने के लिए अंगदान देने वाले मिल जाएंगे.हमारे निजी विचार से रोहिणी आपका अंग दान देना देश दुनिया के लिए प्रेरणा का स्रोत दो कारणों से है.एक तो समृद्ध विरासत से आने के बावजूद आपका पिता के प्रति अद्वितीय प्रेम.
वहीं दूसरी तरफ आप हर उस पुरुषवादी मानसिकता को चुनौती दी है जो बेटा और बेटी में भेदभाव करते है,उनके लिए आपका यह योगदान प्रेरणा का स्रोत बनेगा.आने वाले समय में आपके इस अतुलनीय योगदान को ऋषि दधीचि की तरह याद किया.पुनः दोनों के कुशल स्वास्थ्य कामनाओं के साथ मनोहर मानव.
No comments:
Post a Comment