Saturday, 6 May 2023

जैविक किसान बाजार अनंत मंडी प्रत्येक रविवार शाम 5 से 8 बजे तक गांधी भवन


भोपाल. अनंत मंडी के साथ युवाओं की टोली ने भोपाल में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन और जैविक खेती पर संदेश दिया. बताया जैविक किसान बाजार अनंत मंडी प्रत्येक रविवार शाम 5 से 8 बजे तक गांधी भवन, भोपाल में लगाया जाता है.

संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की छात्राओं ने अनंत मंडी के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक तैयार किया, जो भोपाल के न्यू मार्केट, 10 नंबर मार्केट और 6 नंबर मार्केट में प्रस्तुत किया गया.नाटक का निर्देशन नीरू दिवाकर ने किया.

नाटक में बताया कि कैसे जलवायु परिवर्तन को देखा जा रहा है, कभी गर्मी तो कभी बारिश होती है और इसके कारण क्या है. समाज में दिखावा करने के लिए लोग कैसे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं. सार्वजनिक परिवहन या कम वाहनों का उपयोग करके हम प्रदूषण को कैसे कम कर सकते हैं.

हमारे भोजन में डाले जाने वाले केमिकल का हमारे स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ता है और यह पर्यावरण को कैसे नुकसान पहुंचाता है, यह भी नाटक में दिखाया गया.खेत का एक दृश्य दिखाया और बताया कि कैसे किसान अधिक से अधिक रसायनों का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे खेत, पर्यावरण, खुद किसानों और उपभोक्ताओं को नुकसान हो रहा है.

नाटक में बताया गया कि लोगों को लगता है कि जैविक उत्पाद महंगे हैं, जो एक प्रमुख कारण है कि बहुत कम लोग जैविक उत्पादों का उपयोग कर रहे हैं, यदि अधिक से अधिक लोग जैविक उत्पादों का उपयोग करेंगे, तो जैविक उत्पादों की कीमतों में कमी आएगी. इसके साथ ही सरकार को किसानों को जैविक को बढ़ावा देने में भी मदद करनी चाहिए.


नाटक देख रहे लोगों को बताया गया कि भोपाल शहर के पॉलिटेक्निक चौराहे के पास स्थित गांधी भवन में प्रत्येक रविवार शाम 5 बजे से 8 बजे तक जैविक किसानों का अनंत मंडी लगती है, जहां आप जैविक खेती करने वाले किसानों से सीधे उत्पाद खरीद सकते हैं.अनंत मंडी जैसे प्रयासों से हम जैविक खेती को बढ़ावा दे सकते हैं.


आलोक कुमार

No comments: