Tuesday 6 December 2022

10 दिसंबर को पटना में ललन सिंह के चुने जाने की पुष्टि करने के लिए बैठक

 

नई दिल्ली.जदयू के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को पार्टी के नए अध्यक्ष के रूप में तीन साल के नए कार्यकाल के लिए निर्विरोध चुन लिया गया. जदयू के महासचिव आफाक अहमद खान ने कहा कि लोकसभा सदस्य और पार्टी के प्रमुख नेता सिंह मुकाबले में एकमात्र व्यक्ति थे और सोमवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद निर्विरोध चुने गए.

  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासपात्र माने जाने वाले राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जुलाई, 2021 में पार्टी के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था, जब तत्कालीन अध्यक्ष आर सी पी सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद इस्तीफा दे दिया था. उस समय जदयू) का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन था. बाद में नीतीश कुमार के साथ आर सी पी सिंह के रिश्ते खराब हो गए क्योंकि उन्हें भाजपा नेतृत्व के करीब माना जाता था.

       बाद में कुमार के साथ आर सी पी सिंह के रिश्ते खराब हो गए क्योंकि उन्हें भाजपा नेतृत्व के करीब माना जाता था. जद (यू) ने बाद में भाजपा से नाता तोड़ लिया और राष्ट्रीय जनता दल-कांग्रेस-वाम गठबंधन से हाथ मिला लिया. जद (यू) नेताओं ने कहा कि पार्टी की नव-निर्वाचित राष्ट्रीय परिषद 10 दिसंबर को पटना में ललन सिंह के चुने जाने की पुष्टि करने के लिए बैठक करेगी, और फिर पार्टी राज्य की राजधानी में अगले दिन अपना पूर्ण सत्र आयोजित करेगी.

      कौन बनेगा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष? नीतीश के पास ललन के अलावा कोई विकल्प नहीं! ऐसा समझा जा रहा था कि क्या सीएम नीतीश के लिए ‘मजबूरी और जरूरी‘ बन गए हैं ललन सिंह? यह सवाल इसलिए क्योंकि जेडीयू का नया बॉस कौन होगा, इसका फैसला लेने में मुश्किल हो रहा था.हालांकि राज्य परिषद की बैठक में नीतीश कुमार ने संकेत दे दिए थे कि फिलहाल टीम में कोई बदलाव नहीं होगा.

जनता दल (यूनाइटेड) के संगठन को नई धार और ऊर्जा प्रदान करने वाले हम सबके आदरणीय श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जी को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर एब्रोस पैट्कि,अभिषेक पैट्रिक,पूजा आन शर्मा आदि ने ढेरों बधाई दी है.


आलोक कुमार

No comments: