पटना.बिहार प्रदेश कांग्रेस कामिटी के वरिष्ठ नेताओं ने आज सदाकत आश्रम में बैठक कर कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे और श्री राहुल गाँधी को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए बधाई दिया है.
वक्ताओं ने कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस आला कमान का यह एक ऐतिहासिक फैसला है जिससे बिहार कि तक़दीर एवं तश्वीर दोनों बदल जायेगी कांग्रेस पार्टी का 28 दिसम्बर 22 से शुरू होनेवाले भारत जोड़ो यात्रा तथा 26 जनवरी 23 से ‘हाथ से हाथ जोड़ेंगे’ अभियान सफलता का एक नया आयाम जोड़ेगा.
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राज कुमार राजन, प्रभात कुमार सिंह, ब्रजेश प्रसाद मुनन, असित नाथ तिवारी, अभय कुमार सिंह सार्जन, संजय कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह टुन्नू, प्रो. उमा कान्त सिंह, पप्पू त्रिवेदी, इरशाद हुसैन, सुधीर शर्मा ,सुरेश शर्मा नीरज, सुन्दर सहनी आदि हैं.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment