पटना . बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 बिन्देश्वर दूबे की 100 वीं जयंती बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा की अध्यक्षता में मनायी गयी.
इस अवसर पर स्व0 बिन्देश्वरी दूबे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डा0 मदन मोहन झा ने कहा कि स्व0 दूबे बिहार राज्य के ही नहीं बल्कि देश के बड़े श्रमिक नेता थे. स्व0 दूबे के अथक प्रयास से कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण किया गया जिसके कारण कोयला खदानों के मजदूरों की आर्थिक स्थिति में बड़ा परिवर्तन आया. उन्होंने कहा कि वे लोकप्रिय मुख्यमंत्री थे तथा राज्य सरकार में भी दबे, कुचले, पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यक के विकास के लिये कई योजनाएँ चलायी. उन्होंने कहा कि दूबे जी कार्यकर्त्ताओं का बड़ा सम्मान करते थे.
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चैयरमेन राजेश राठौड़, ब्रजेश पाण्डेय,पूर्व विधायक लाल बाबू लाल,सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, कुमार आशीष, इंटक के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह, अरविन्द लाल रजक,मृगेन्द्र कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, मृणाल अनामय, प्रदुम्न कुमार, विमलेश तिवारी, निधि पाण्डेय, रिपू दहन शर्मा, रमाशंकर पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, रवि कुमार, मो0 अब्दुल बाकी, विशाल रंजन, रूमा सिंह, आयुष भगत ने भी स्व0 बिन्देश्वरी दूबे को श्रद्धांजलि अर्पित की.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment