Monday, 2 January 2023

नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र

 पटना. पटना जिला ग्रामीण-1 कांग्रेस की बैठक नेशनल हाल कदमकुंआ में आयोजित की गयी जिसमें जिला अध्यक्ष डा0 आशुतोष शर्मा ने सभी नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र सौंपा. 


इसमें नौबतपुर प्रखंड के शंकर शर्मा विक्रम प्रख्ंड के अखिलेश कुमार गुड्डू मसौढ़ी प्रखंड के राजेश रजक बिहटा प्रखंड के सुबोध यादव, पालीगंज प्रखंड के विमल सिंह, दुल्हिन बाजार प्रखंड के देव कुमार सिंह, सम्पतचक प्रखंड के पिन्टुस पासवान, पुनपुन प्रखंड के विशाल गौरव, फुलवारीशरीफ प्रखंड के मो0 शहाबुद्दीन,दानापुर ग्रामीण प्रखंड के उमेश कुमार उर्फ पप्पू राय, पटना ग्रामीण के सुजीत यादव, धनरूआ प्रखंड के मृत्यंजय पाण्डे, मनेर प्रखंड के अरूण आर्य एवं फुलवारीशरीफ नगर परिषद के प्रखंड अध्यक्ष मो0 अलाउद्दीन को जिला अध्यक्ष डा0 आशुतोष शर्मा ने सभी को सम्मानित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष का पत्र सौंपते हुए कांग्रेस की विचारधारा एवं राहुल गांधी के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने की शपथ दिलायी.

   इस बैठक में आयोजित बिहार में भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी के रूप में अश्विनी कुमार सिंह एवं सत्येन्द्र सिंह मौजूद रहे जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में सभी से विचार विमर्श किया.पटना जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी की ओर से इस यात्रा में 500 लोग आगामी 5 जनवरी,23 को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा में सम्मिलित होते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पदयात्रा करेंगे.

    बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष डा0 आशुतोष कुमार शर्मा, अश्विनी कुमार सिंह, सत्येन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष सहदेव यादव, जिला महासचिव चंदन सिंह, उपेन्द्र शर्मा, श्याम बाबू सिंह, गोवर्धन प्रसाद, नीतीश कुमार आदि सम्मिलित रहे.


आलोक कुमार

No comments: