रोमांचक मुकाबले में जिला प्रशासन की टीम 3 विकेट से विजयी...
मोतिहारी. स्थानीय गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित दोस्ताना क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन पू.च.की टीम ने लीजेंड्स ऑफ पू.च.टीम को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से पराजित कर दिया.
निर्धारित 15 ओवर के मुकाबले में लीजेंड्स ऑफ पू.च.टीम के कप्तान रामप्रकाश सिन्हा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।लीजेंड्स ऑफ पू.च. टीम ने सलामी बल्लेबाज प्रीतेश रंजन के नाबाद 29 रन(रिटायर्ड हर्ट),गुलाब खान 26 रन,विकास कुमार(बेस्ट बैट्समैन व फिल्डर) के नाबाद 57 रन,ऐयाज अहमद के 14 रन के बदौलत 15 ओवर में 146/2 रन का एक अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया।जिलाप्रशासन पू.च.के गेंदबाज खेल पदाधिकारी गौरव कुमार ने 1 और राशिद जमाल खान ने 1 विकेट चटकाया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिला प्रशासन की टीम ने लगातार विकेट गिरने के बावजूद रन गति को हमेशा बनाये रखा जिसका फायदा आखिरकार टीम को मिला और जिला प्रशासन की टीम ने 14.5 ओवर में 147/7 रन का स्कोर बनाकर मैच 3 विकेट से अपने नाम कर लिया.जिला प्रशासन पू.च.टीम की ओर से मैन ऑफ द मैच उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने शानदार नाबाद 46 रन,अमरजीत कुमार ने 44 रन और प्रभात कुमार झा ने 22 रन की पारी खेली।लीजेंड्स ऑफ पू.च.के गेंदबाज ऐयाज अहमद ने 3 विकेट जबकि संजय कुमार टुन्ना ने 2 विकेट लिए।प्रकाश रंजन और अजय कुमार को 1-1 विकेट मिला।मैच में अम्पायर की भूमिका वरिष्ठ खिलाडी इब्राहिम लोधी और मंजूर आलम ने निभाया.
जिला पदाधिकारी , श्री शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक ,श्री कान्तेश मिश्रा, उप विकास आयुक्त, श्री समीर सौरभ और बीसीए टूर्नामेंट कमिटी के कन्वेनर और इसीडीसीए सचिव, ज्ञानेश्वर गौतम ने विजेता और उपविजेता टीम को कप और खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर पुरस्कृत किया.मौके पर जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारीगण,जिले के वरिष्ठ खिलाड़ीगण और खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment