इसलिए ‘इंद्रवज्र’ एप बनाया गया है.इस एप को चालू करने से लंबी दूरी के दायरे में यदि ठनका गिरने की संभावना रहती है, उसकी सूचना उसमें दिखाता है.यह आम आदमी के लिए बहुत ही उपयोगी है.इस एप को लोग अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है. फिल्ड में काम करने वालों व अन्य लोगों को यह काफी मददगार साबित होगा.अगर कोई कार से कहीं जा रहे हैं और बिजली कड़कने लगे तो कार के अंदर ही दरवाजे बंद करके बैठे रहें, क्योंकि बिजली कार पर गिरेगी तो उसकी ऊपरी सतह से होते हुए सीधे जमीन में चली जाएगी, कार के अंदर नहीं जाएगी.
इस तरह की जानकारी को प्रचारित व प्रसारित किया जा रहा है.यह बताया जा रहा है कि कोशिश करें कि मेटल के नल से भी दूर रहें. इस समय अगर आप पुल, नदी, झील में हों तो तुरंत बाहर निकलकर घर में आ जाएं या आने का मौका न हो तो निकलकर किसी जगह बैठ जाएं. जंगल में हों तो छोटी झाड़ियों के पास आ जाएं अथवा बड़े वृक्ष हों तो उससे थोड़ी दूर जाकर बैठ जाएं.
स्टाल पर बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी के श्री जौन डीकूज,ग्लोबल प्रोग्राम के प्रोग्राम कोडिनेटर, कारीतास इन्डिया के स्टेट कोडिनेटर श्री अभिषेक कुमार, श्रीमति निधी रानी प्रोग्राम एसोसिएट, श्री लोकेश एव श्री नवेनदु पाण्डेय, बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी और कारीतास इन्डिया के सहयोग से नवादा जिला के कौवाकोल प्रखंड के 20 गांव मे ग्लोबल प्रोग्राम चलाया जा रहा है।यहा पर जलवायु परिवर्तन, सुखाड़, जीविकोपार्जन को बढ़ावा देने पर कार्य किया जा रहा है.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment