Sunday, 25 June 2023

पुरस्कार मारियाना सैमसन और संजय सुमन (दिवंगत श्रीमान और श्रीमती एंथोनी जोसेफ की बेटी और बेटे) द्वारा दिया गया

 पटना.आज रविवार है.एक विशेष मिस्सा फादर डॉ. प्रकाश लुईस के द्वारा अर्पित किया गया.सेंट जेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में शिक्षक हैं फादर प्रकाश लुईस.उनके साथ फादर सेल्विन जेवियर भी थे.कुर्जी पल्ली के पल्ली पुरोहित हैं फादर सेल्विन जेवियर.उन दोनों की मौजूदगी में प्रथम अंतुनी जोसेफ स्मृति पुरस्कार वितरित किया गया.

    बताते चले कि पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत व कुर्जी चश्मा सेंटर गली में रहने वाले संजय सुमन व मरियाना सैमसन ने अपने पूजनीय माता मेरी अंतुनी और पिता अंतुनी जोसेफ की स्मृति में अंतुनी जोसेफ स्मृति पुरस्कार योजना शुरू की है.इसके तहत पटना में रहकर बारहवीं(+2)की परीक्षा उर्तीण करने वाले दो रोमन कैथोलिक (लड़का-लड़की) तरूणों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है.जो बारहवीं(+2)की परीक्षा में टॉप किए हैं. ये हैॆ अमीना लोइसा एवं संजय मार्क की पुत्री अमीना लोइसा हैं.वहीं नैंसी प्रकाश और मुक्ति प्रकाश के पुत्र अतुल प्रकाश हैं.दोनों वर्ष 2023 में हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण विद्यार्थियों में श्रेष्ठ हैं.दोनों को स्मृति चिन्ह व 21 हजार रूपए का चेक दिया गया.
पुरस्कार मारियाना सैमसन और संजय सुमन (दिवंगत श्रीमान और श्रीमती एंथोनी जोसेफ की बेटी और बेटे) द्वारा दिया गया .यह पुरस्कार हर साल जारी रहेगा. अगले साल से यह एसएससी उत्तीर्ण छात्रों को भी दिया जाएगा.

No comments: