Wednesday 5 July 2023

सभी 27 प्रखंडों के 908 गांवों में अब तक 2296 समर कैंप का संचालन किया

 
मोतिहारी. परियोजना” पूर्वी चंपारण के सहयोग से पूर्वी चंपारण जिले के सभी प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कक्षा 5 और 6 के छात्रों के अलावा अन्य प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों के लिए गर्मी के छुट्टी के दौरान समर कैंप का आयोजन दिनांक 1 जून से 30 जून तक किया गया.

 इस समर कैंप में सभी बच्चों को ज्ञानवर्धक प्रारंभिक शिक्षा मनोरंजक तरीके से प्रदान किया गया.पूर्वी चम्पारण जिले के सभी 27 प्रखंडों के 908 गांवों में अब तक 2296 समर कैंप का संचालन किया गया.

       इन सभी कैम्पों के संचालन के लिए कुल 2296 स्वयंसेवी शिक्षित व्यक्तियों का चयन किया गया , जो अपनी इच्छा से बच्चों को शिक्षा प्रदान करना चाहते थे.समर कैंप से पूर्व सभी चयनित स्वयंसेवियों को समर कैंप का संचालन एवं क्रियाकलापों का सही  से क्रियान्वयन के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया गया.30 दिनों के इस समर कैंप में बच्चों के लिए प्रतिदिन अलग अलग पाठ्य सामग्री, कहानी एवं मनोरंजक गतिविधियों को किया गया.

          इन सभी कैम्पों के संचालन के लिए कुल 2296 स्वयंसेवी शिक्षित व्यक्तियों का चयन किया गया , जो अपनी इच्छा से बच्चों को शिक्षा प्रदान करना चाहते थे.समर कैंप से पूर्व सभी चयनित स्वयंसेवियों को समर कैंप का संचालन एवं क्रियाकलापों का सही  से क्रियान्वयन के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया गया.30 दिनों के इस समर कैंप में बच्चों के लिए प्रतिदिन अलग अलग पाठ्य सामग्री, कहानी एवं मनोरंजक गतिविधियों को किया गया.

         इस प्रकार के आयोजन से बच्चे प्रतिदिन एक नियत समय पर कैंप में आकर स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा मनोरंजक तरीके से शिक्षा ग्रहण किए. जिनसे उन्हें काफी ज्ञान और काफी ख़ुशी भी मिलती थी.बच्चों के पढने की ललक देख कर उनके अभिभावक भी काफी खुश हुए और सरकार के इस पहल के लिए धन्यवाद भी किया गया .इस समर कैंप में  जिले के सभी प्रखंडों के कुल 31588 छात्र  लाभान्वित हुए .

    जिले में हुए इस समर कैंप का निरीक्षण समय समय पर जिले के जीविका जिला परियोजना प्रबंधक, श्री गणेश पासवान सहित शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा किया गया और बच्चों के अभिभावकों से बातचीत कर इस कैंप को और भी बेहतर रूप से संचालन के लिए सम्बंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश  दिया गया.

आलोक कुमार

No comments: