भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी ने थामा कांग्रेस का दामन
कांग्रेस नेतृत्व के बदले तेवर और उसके प्रभाव से प्रेरित होकर भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी अरविन्द ठाकुर एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 सत्यजीत सिन्हा अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आज भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवायी. इसके अलावा कई अन्य नेताओं ने भी आज विभिन्न दलों को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
इनमें प्रमुख हैं औरंगाबाद के डा0 तुलसी यादव एवं सिद्धि यादव तथा गया के धर्मेन्द्र कुमार. इसके अलावा जिन महिला नेत्रियों ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की उनमें सविता वर्मा एवं अंजलि सिन्हा प्रमुख हैं. किशनगंज से कांग्रेस सांसद मो0 जावेद के सम्मान में आयोजित समारोह में इन नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में शामिल कराया गया. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस का पूरा नेतृत्व मौजूद था.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment