बिहार परिवर्तन के लिए बेचैन है-डा0 अखिलेश
डा0 सिंह ने आगे कहा कि इससे पहले मैं सिवान, बेगूसराय और गया में रैली कर चुका हूँ. और मैं पूरे विश्वास के साथ अब यह बात कह सकता हूँ कि बिहार परिवर्तन का मन बना चुका है. बल्कि यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि बिहार केन्द्र की मौजूदा मोदी सरकार का परिवर्तन के लिए तैयार बैठा है.और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सुपड़ा यहां से साफ हो जायेगा.
इस अवसर पर डा0 सिंह ने मो0 जावेद से अपने ताल्लुकात को याद करते हुए कहा कि सन् 2000 में मैं और जावेद साहब दोनों बिहार विधान सभा के सदस्य थे और बाद में एक ही साथ बिहार सरकार में मंत्री भी रहे. कांग्रेस के प्रति उनकी निष्ठा उल्लेखनीय रही है. केंद्रीय चुनाव समिति में जावेद साहब का आना बिहार कांग्रेस के लिए गौरव की बात है और व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
इस अवसर पर कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने मो0 जावेद को सम्मानित किया और बधाईयाँ दी. इनमें जो प्रमुख हैं वे हैं पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 शकील अहमद,चंदन बागची, बिहार सरकार के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक,अवधेश कुमार सिंह, प्रेमचन्द्र मिश्रा, डा0 समीर कुमार सिंह, डा0 अशोक कुमार, विजय शंकर दूबे, वीणा शाही, नरेन्द्र कुमार, संजीव प्रसाद टोनी, राजेश कुमार, इजरारूल हुसैन, प्रतिमा कुमारी दास,विजेन्द्र चौधरी,डा0 अजय कुमार सिंह, ब्रजेश प्रसाद मुनन,ब्रजेश पाण्डेय, निर्मल वर्मा, डा0 अजय कुमार सिंह, बंटी चौधरी, लाल बाबू लाल एवं पूनम पासवान.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment