पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि आनेवाले दिनों में आप जैसे युवा लोगों को ही हमारे समाज एवं देश के विकास की ज़िम्मेदारी लेनी है. प्रतियोगिता की निर्णायक के रूप में फादर अंजेलुस एक्का, सिस्टर कमला और सिस्टर ललिता थी.दर्शकों के कहने पर फादर अंजेलुस एक्का ने गीत गाए.वह गायक भी है.इसी तरह सिस्टर कमला ने भी गीत गायी.इस अवसर पर निर्णायक मंडल के फादर अंजेलुस एक्का ने प्रतियोगिता का नियम बताएं.1.आदिवासी वेशभूषा,2.नाच के विभिन्न प्रकार ,3.सूर ताल गान, 4. टोटल संख्या 25, 5.प्रस्तुतिकरण प्रवेश और अंत और 6. अनुशासन है.उन्होंने कहा कि 25 संख्या से ज्यादा नहीं होनी चाहिए कम हो सकती है.प्रस्तुति समय 7 से 10 मिनट निर्धारित किया गया.
फैशन शो की निर्णायक मंडली में शीतल रुंडा, कुलदीप तिर्की, और सुमित तिग्गा ने अपना योगदान दिया. शशि पूर्ति, दीपक लकड़ा, विकास तिर्की, सुजीत कुजूर, अजय तिर्की और अभिषेक बाड़ा का उनके कई क्षेत्रों में योगदान के लिए आदिवासी गमछा देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में करीब 24 पल्ली के करीब 2000 युवाओं ने भाग लिया. नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पत्राचौली पल्ली, द्वितीय स्थान चानहो और तृतीय स्थान सामलोंग को मिला. फैशन शो में प्रथम स्थान मांडर, द्वितीय स्थान दिघिया, और तृतीय स्थान हरमू पल्ली को मिला. सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह और इनाम के तौर पर पैसे दिए गए. प्रतियोगिता की सफलता में कुलदीप तिर्की (युवा समन्वयक), युवा अध्यक्ष अलेक्स तिर्की (युवा निर्देशक), अभिषेक तिर्की (कांके पल्ली), अमूल्य अंचल बाड़ा (उपाध्यक्ष) ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment