Friday, 29 September 2023

मुख्यमंत्री ने बिहारशरीफ में चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान का किया शुभारंभ



 मुख्यमंत्री ने बिहारशरीफ में चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान का किया शुभारंभ. बिहारशरीफ के दीपनगर थाना क्षेत्र के फतेहली ग्राम में चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया.साथ ही इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली...


 पटना .मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहारशरीफ के दीपनगर थाना क्षेत्र के फतेहली ग्राम में चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान का शिलापट्ट अनावरण कर शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान की व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

    इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, विधायक श्री राकेश कुमार रौशन, विधान पार्षद श्रीमती रीना देवी, पूर्व विधायक एवं जदयू नेता श्री राजीव रंजन, पूर्व विधायक श्री रवि ज्योति, पूर्व विधायक ई० सुनील कुमार, पूर्व विधायक श्री चन्द्रसेन प्रसाद, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संदीप पौंड्रिक, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर, नालंदा जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार

No comments: