Monday, 24 December 2012

Samvad Yatra

  
दलित अधिकार मंच के द्वारा दलितों को भूमि दिलवाने के पक्ष में संवाद यात्रा

गया के साधु शरण दास के नेतृत्व में हजारों की संख्या में महासम्मेलन में करेंगे शिरकत

अपनी ओर आम आदमी को खींचने के लिए गैर सरकारी संस्थाओं और जन संगठनों के द्वारा नवीनतम प्रयोग किया जा रहा है। जो सफल साबित हो रहा है। इसका प्रत्यक्ष उद्हारण जन सत्याग्रह 2012 सत्याग्रह पदयात्रा है। राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद के सदस्य और जन सत्याग्रह के महानायक पी0व्ही0राजगोपाल ने एक साल तक जन सत्याग्रह संवाद यात्रा किये थे। इसके बाद जन सत्याग्रह पदयात्रा में अधिकाधिक संख्या में वंचित समुदाय शिरकत किये। उसी राह पर चलकर दलित अधिकार मंच ने 12 दिवसीय राज्य स्तरीय भूमि संवाद यात्रा आयोजित की है। 38 जिलों में से 22 जिलों में संवाद यात्रा की जा रही है।
     दलित अधिकार मंच, भूमि अधिकार अभियान और महिला एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान में 28 दिसंबर को श्री कृष्णा मेमोरिल हॉल में 11 बजे से भूमिहीनों के भूमि स्वामित्व के परिपेक्ष्य में महासम्मेलन का आयोजन किया गया है।
  इस संदर्भ में दलित अधिकार मंच के अध्यक्ष कपिलेश्वर राम ने कहा कि बिहार में भूमिहीनों के पक्ष में सुधार भूहदबंदी अधिनियम के अन्तर्गत भू स्वामित्व अधिकार का कानून अभी तक सुनिश्चित नहीं की गई है। परिणाम राज्य में भू हदबंदी या भूदान की जमीन जो प्रशासन के इच्छा शक्ति से भूमि वितरण करना था वह भूमि आज तक उनके हाथों में नहीं पहुंच सकी। फलस्वरूप यहां के भूमिहीन स्वाभिमान के साथ जीवन जीने से वंचित हैं।
  उन्होंने कहा कि भूमि स्वामित्व के परिपेक्ष्य में महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें 28 दिसंबर को 11 बजे से श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में किया गया है। इस महासम्मेलन का खास मकसद अनुसूचित जातियों का भूमि सुधार भू हदबंदी नियम के तहत कृषि हेतु जोत की भूमि तथा आवासीय भूमि स्वामित्व का वैधानिक अधिकार को मौलित अधिकार में शामिल हरने की गारंटी करने के लिए की गयी है ताकि बिहार में इन समुदायों का सामाजिक न्याय के साथ विकास संभव हो सके।
 12 दिवसीय राज्य स्तरीय भूमि संवाद यात्रा के दौरान 22 जिलों में यात्रा किये। इनमें बक्सर, कैमूर, रोहतास औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर, पूर्णिया, सहरसा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर,पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, गोपालपुर,वैशाली होते हुए पटना में पहुंचेगी।यह संवाद यात्रा 16 दिसंबर को शुरू की गयी। 17 को गया, 18 को जहानाबाद,19 को नालंदा, 20 को शेखपुरा, 21 को खगड़िया,22 को भागलपुर,23 को सहरसा, 24 को समस्तीपुर पहुंची। क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को पूर्वी चम्पारण,26 को वैशाली 27 को पटना और 28 को श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल के महासम्मेलन शामिल हो जाएगें। इसके पूर्व 28 दिसंबर को सचिवालय के सामने शहीदों के स्मारक पर और बेली रोड पटना में स्थित संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करेंगे। गया के साधु शरण दास, नवादा के धारी शिवदास, नवादा के नारायण नरेश,मुंगेर की मंजू कुमारी आदि का योगदान उल्लेखनीय रहा। गया के साधु शरण दास के नेतृत्व में हजारों की संख्या में महासम्मेलन में शिरकत करेंगे।
आलोक कुमार
9939003721

No comments: