Sunday 11 August 2013

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदर्शित होने वाली झांकी की तैयारी जोरों पर


तरह की झांकी में अव्वल किसकी झांकी होगी?

पटना। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रदर्शित होने वाली झांकी की तैयारी जोरशोर से की जा रही है। 9 अगस्त से झांकी की तैयारी कार्य आरंभ की गयी है।
 गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडोत्तोलन करेंगे। इस अवसर बिहार विधान सभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी समेत बिहार सरकार के मंत्री,विधायक,गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर आकर्षक मार्च पास्ट किया जाएगा। इसकी भी तैयारी जोरों पर है। कुल मिलाकर आजादी के जश्न मनाने के मूड में राजधानी समेत बिहार के लोग गये हैं।
 इस अवसर बिहार शिक्षा परियोजना,बिहार पर्यटन,सहकारिता विभाग,महिला विकास विभाग,कृषि विभाग, सुधा, पशु पालन विभाग,बिहार महादलित मिशन और कला संस्कृति एवं युवा विभाग की झांकी प्रस्तुत की जाएगी। अब देखना है कि 9 तरह की झांकी में अव्वल किसकी झांकी होगी? अव्वल आने वाले को पुरस्कार भी दिया जाता है।
Alok Kumar