अपने प्रतिद्वदीयों से हर क्षेत्र में आगे चल रहे हैं, सूरज मंडल

एक
वोटर के द्वारा
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहायक सचिव
और कोषाध्यक्ष के लिए
वोट डालेंगे। इसके अलावे
विश्वविघालय प्रतिनिधि के 2 पद के
लिए भी वोट
डालेंगे। इस तरह एक
वोटर 7 वोट डालेंगे। ऐसा करने के साथ
प्रत्याशियों का भाग्य मतदान
पेटी में कैद
कर देंगे।
अध्यक्ष
पद के लिए
4 प्रत्याशी हैं। ए0आई0एस0एफ0 ने
बी0बी0ए0
के प्रथम वर्ष
के छात्र सूरज
मंडल को अपना
उम्मीदवार बनाया है। पटना जिले
के नौबतपुर थानान्तर्गत अजवां में रहने वाले
किसान रामेश्वर प्रसाद के पुत्र हैं।
इसके कारण नौबतपुर
के छात्र और
अपने क्लाज के
छात्रों का समर्थन मिल रहा
है। इसके कारण
अध्यक्ष पद के तगड़े
प्रत्याशी सूरज मंडल बन
गये हैं। अभी
तक सभी रूझानों
के आलोक में
सूरज मंडल सभी
प्रत्याशियों से आगे चल
रहे हैं। ऐसा
ही माहौल रहा
तो अध्यक्ष पद हथियाने
से कोई रोक
नहीं सकता
No comments:
Post a Comment