इस बीच जलालपुर के लोगों के साथ सांसद रंजन यादव तो टेशलाल वर्मा नगर लोगों के साथ पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद दीपक कुमार चौरसिया साथ में रहने के लिए हाथ मिला लिये हैं। अब तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि सांसद और वार्ड पार्षद में कौन बाजी मारकर विजयी हुए हैं?
पटना। दीघा रेल सह सड़क पुल निर्माण को 31 मार्च,2015 पूरा कर लेने का संकल्प पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने किया है। हालांकि अपनी समस्याओं को लेकर लोग हिमालय पहाड़ की तरह अड़ गये हैं। जो बहुआंकाक्षी योजना को चुनौती देने में पीछे नहीं है।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अरूणेन्द्र कुमार ने कहा है कि पटना दीघा रेल सह सड़क पुल 31 मार्च,2013 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस पुल का काम तेजी से हो रहा है। दीघा रेल सह सड़क पुल के निर्माण के लिए राज्य सरकार की ओर से 300 करोड़ का सहयोग मिल रहा है और इससे रेलवे जल्द से जल्द पूरा कराना चाहता है। आगे चेयरमैन ने कहा कि पाटलिपुत्र स्टेशन को जल्द शुरू करने के लिए रेलवे कटिबद्ध है। राज्य सरकार ने इस बारे में बातचीत जारी है और यहां से ट्रेनों की आवाजाही जल्द ही शुरू हो जाएगी।
जलालपुर के लोगों को रोड चाहिएः पाटलिपुत्र स्टेशन को चालू करने में दिक्कत जलालपुर के लोग करने लगे हैं। स्थानीय लोगों के साथ सांसद रंजन यादव खड़े हो गये हैं। बेलीरोड नहर के बीच में पुल है। इस पुल को पूमरे के द्वारा बंद कर दिया जा रहा है। इसको बंद कर देने से लोगों की आवाजाही करने पर असर पड़ जाएगा। इस पुल से चुल्लाई चक मुसहरी, खगौल आदि जाने में आसानी होता है। लोगों का कहना है कि पूमरे ने आरंभ में सड़क, नाला के साथ अन्य जन सरोकार का कार्य करने का भरोसा दिया था। अब पूमरे ने पलटी मार दी है। अब इसके अधिकारियों के द्वारा समस्याओं का समाधान करने की दिशा में कदम उठाने के लिए राज्य सरकार के माथ पर ठोंक दिया है।
विस्थापित टेशलाल वर्मा नगर के लोगों को जमीन चाहिएः अभी जहां पाटलिपुत्र स्टेशन और रेलवे लाइन है। उसपर गरीब लोगों की झोपड़ी थी। इनको नहर के किनारे जाकर बसने को कहा गया। अब नहर के किनारे से भी विस्थापित कराया जा रहा है। अभी तक पूमरे और बिहार सरकार के द्वारा विस्थापितों को पुनर्वास करने की योजना ही नहीं बनायी गयी है। अब तो झोपड़ी में रहने वालों को नहर के किनारे रहने दे रहे हैं। वहीं मोटी और ऊंची दीवार खड़ी की जा रही है। ऐसा करने से लोग पाटलिपुत्र स्टेशन और रेलवे लाइन से दूर हो जाएंगे। इनको पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर 2 के निगम पार्षद दीपक कुमार चौरसिया का सहयोग मिल रहा है। यहां के नेतृत्व करने वाले और वार्ड पार्षद अधिकारियों से मिलकर समस्याओं को रख रहे हैं। विस्थापितों को पुनर्वास करने की मांग की जा रही है। फिलवक्त जो चहारदीवारी बन रही है। जगह-जगह पर आवाजाही करने के लिए आपातकालीन द्वार खोल दिया जाएगा।
दीघा बिन्दटोली के लोगों को बंदोबस्ती कर जमीन दी जाएगीः कभी गंगा नदी के कटाव से तो कभी ईंट भट्टे के मालिक के कहर से और अब पूमरे से दीघा बिन्दटोली के लोग परेशान हुए हैं। धीरज धड़ने वाली बात है कि राज्य सरकार ने दीघा बिन्दटोली के लोगों को बंदोबस्ती कर जमीन दी जाएगी। इस बाबत घोषणा कर दी गयी है। प्रक्रिया बाकी है। इसके कारण लोगों में असंतोष का ज्वाला फूट रहा है।
इस बीच जलालपुर के लोगों के साथ सांसद रंजन यादव तो टेशलाल वर्मा नगर लोगों के साथ पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद दीपक कुमार चौरसिया साथ में रहने के लिए हाथ मिला लिये हैं। अब तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि सांसद और वार्ड पार्षद में कौन बाजी मारकर विजयी हुए हैं?
आलोक कुमार