Tuesday, 18 February 2014

बिजली विभाग की अकर्मण्यता से दिन में जलते वेपर लाइट




मानपुर। आपको बिजली विभाग के द्वारा रात्रि पहर रोशनी मिले ही, वह गारंटी नहीं है। मगर आपको बिजली विभाग के द्वारा दिन में ही भगवान भास्कर के उपस्थिति में बिजली की रोशनी मिल जाएगी। आपको यकीन हो तो मानपुर रोड के पास चले आइए। यहां से गौरक्षणी मार्ग की ओर बढ़ते चले जाए। आपको बिजली विभाग की अकर्मण्यता दीख जाएगी। महज कम से कम 60 रूपए खर्च करने स्वीच बोर्ड नहीं लगाया जा सक रहा है। इसके कारण निर्वाधगति 24 ऑवर वेपर लाइट जलते ही रहता है।

 यहां के लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के द्वारा एक बार स्वीच बोर्ड लगाकर लाइन चालू कर देता है। इसके बाद जिम्मेवारी आम आदमी पार्टी नहीं सामान्य नागरिकों के कंधे पर जाता है। नागरिक ही स्वीच ऑन और स्वीच ऑफ करे। इस रूट पर लगाए गए तीन वेपर लाइट का स्वीच खराब हो गया है। इसी को दिखाकर बिजली विभाग की अकर्मण्यता की ओर इशारा कर रहा है।

 दूसरी ओर विभाग के खामियाजा को आम उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है। लगातार हो रहे घाटे को बिजली दर में बढ़ोतरी करके घाटे को पूरा किया जा रहा है। बिजली की चोरी के नाम पर उपभोक्ताओं से नाजायज वसूली की जाती है। इससे आम उपभोक्ता परेशान और हलकान है। इस जिले के कई गांवों में बिजली रानी का दर्शन तक नहीं हो पाया है। नेताओं का आश्वासन का पोल गाढ़कर छोड़ दिया गया है। अब देखना है कि अपने कार्य व्यवहार में बिजली विभाग के द्वारा कब सुधार किया जा रहा है।


आलोक कुमार

No comments: