
इसके पहले प्रथम दिन 23 फरवरी रजत जयंती को लेकर चर्चा की गयी। 11 बजे से उद्घाटन सत्र प्रारंभ होगा। मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने दीप जलाकर रजत जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। स्वागत भाषण , स्वागत नृत्य , संस्था के 25 साल के वृतांत यात्रा , अनुभव शेयर बाबूलाल चौहान , सिंधु सिंन्हा , उमेश कुमार , सुशीला देवी , सकुंती देवी , यशोमती देवी आदि करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन विजय गौरेया करेंगे।
उदघाटन सत्र के बाद द्वितीय सत्र में खाघ सुरक्षा कानून -2013, संस्था के द्वारा नवाचार के माध्यम से गांवघर में बदलाव आदि पर भी चर्चा की जाएगी।
Alok Kumar
No comments:
Post a Comment