गया।
मानव संसाधन विकास
मंत्रालय के द्वारा
राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के
तहत साक्षर भारत
अभियान संचालित है। इसके
द्वारा चुनाव घोषणा पूर्व
ही सभी जिले
के साक्षर भारत
अभियान के जिला
समन्वयक एवं प्रखंड
समन्वयकों को ट्रेंड
कर दिया। यहां
से ट्रेंड होकर
नीचले पावदान के
साक्षरताकर्मी को ट्रेंड
कर रहे हैं।
जो सही तरीके
से 16 वीं आम
सभा के दौरान
लोगों को जागरूक
कर सके।
इसके
पूर्व अंतर्वैक्तिक मीडिया
अभियान के तहत
मास्टर ट्रेनरों का पांच
दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर
संपन्न हो गया।
इसमें नवादा,नालंदा,
मुंगेर, लखीसराय आदि जिले
के साक्षर भारत
अभियान के जिला
समन्वयक एवं प्रखंड
समन्वयक भाग लिए।
इस शिविर में
साक्षर भारत अभियान,
चुनावी साक्षरता, वित्तीय साक्षरता,विधिक साक्षरता और
आपदा प्रबंधन पर
चर्चा की गयी।
कई जिले को
मिलाकर प्रशिक्षण दिया गया।
इन
विषयों में महारत
हासिल रखने वाले
हस्तियों ने प्रशिक्षण
दिए। प्रो0 कृष्णकांत
द्विवेदी, अधिवक्ता अंजनी परासर,
अधिवक्ता उदय कुमार,
एसबीआई कर्मी आरएन झा,
शैलेष कुमार प्रियका
सिन्हा और मधुवाला
ने प्रशिक्षण के
दौरान अपने विषयानुसार
पावरपोईंट प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किए। प्रशिक्षण
के बाद मास्टर
ट्रैनर प्रखंडों में जाकर
प्रेरकों एवं अन्य
साक्षरताकर्मियों को प्रशिक्षण
देंगे। प्रशिक्षण अवधि में
बताये गए विषयों
को धरातल पर
उतारेंगे। इसका आयोजन
राज्य संसाधन केन्द्र,
आन्द्री,पटना के
द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण
समाप्त करने के
बाद हिसुआ,नवादा
के श्री ईश्वरी
प्रसाद, नरहट,नवादा
के मो. सगीर
उद्दीन प्रवेज,नारदीगंज,नवादा
की नीतू कुमारी,
परवलपुर,नालंदा के सरोज
ठाकुर और बिहारशरीफ,
नालंदा के शिवशंकर
प्रसाद ने बताया
कि प्रशिक्षण बहुत
ही बढ़िया था।
अब हमलोगों का
कर्तव्य बन गया
है कि नीचले
पावदान के साक्षरताकर्मियों
को बेहतर ढंग
से प्रशिक्षित कर
सके।
आलोक
कुमार
No comments:
Post a Comment