Monday 13 October 2014

जब अभियंताओं को ब्रह्नमदेव के मंदिर में जाकर मत्था टेंकना पड़ गया

   
पटना। पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा गंगा नदी पर रेल-सड़क सेतु निर्माण किया जा रहा है। अभी दो पाया पर संकट आ गया है। इसको दूर करने में रेलवे के अभियंता लग गए हैं। जब बुद्धि से दूर नहीं कर सकें तो भगवान के शरण में चले गए। निकटवर्ती ब्रह्नमदेव जी के मंदिर में जाकर ब्रह्नमदेव जी के समक्ष मत्था जाकर टेंके। मन्नत भी मांगें कि अगर 24 घंटे के अंदर कुआं के अंदर पाया धंसने लगा तो मंदिर के रंग-रोगन करा दें। कल 9 बजे का समय दिया है।

No comments: