इस शिविर की तिथि के दिन लाभान्वितों का प्रशिक्षण
कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
यूपीए सरकार की पहल पर ‘राजीव आवास योजना’ निर्माण
गया।
इंदिरा आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में मकान बनाया जाता है। वहीं ‘नुरूम’योजना के तहत
शहरी क्षेत्र में बहुमंजिला मकान बनाया जाता था। महादलित मुसहर समुदाय के लोग
ग्रामीण क्षेत्र की तरह ही शहरी क्षेत्र में मकान बनाने पर जोर देते थे। यूपीए
सरकार की पहल पर ‘राजीव आवास योजना’ निर्माण किया गया। इस योजना के तहत एक मंजिला आवासीय इकाई और
बहुमंजिला आवासीय इकाई निर्माण करवाना है। इस योजना को लागू करने से महादलित मुसहर
समुदाय के बीच में हर्ष का माहौल व्याप्त है। जिस तरह के शहरी क्षेत्र के गरीब लोग
आवास निर्माण करवाना चाहते थे। वह सामने आ गया है।
विकास
मित्र सुधीर कुमार माँझी का कहना है कि नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना द्वारा ‘राजीव आवास योजना’ के प्रथम
चरण में राज्य के 38 जिला मुख्यालय के नगर निकायों को इस
योजना में शामिल किया गया है। आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पटना फेज-1,पटना फेज-।।, पटना फेज-।।।, गया, दरभंगा, पूर्णिया एवं कटिहार के कुल 7 परियोनाएं
स्वीकृत की गई है। इसमें से पटना फेज-1,पटना
फेज-।।,गया, दरभंगा, पूर्णिया एवं कटिहार में एक मंजिला
आवासीय इकाई का निर्माण नगर निकाय लाभुकों के माध्यम से करायेंगे तथा पटना फेज
-।।। में बहुमंजिली आवासीय इकाई का निर्माण बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम
लि0 (बुडको) खुली एवं पारदर्शी निविदा के माध्यम
से करायेंगे। एक मंजिला आवासीय इकाई निर्माण के दरम्यान लाभार्थी अपने हिसाब से
उपलब्ध जमीन के आधार पर मानक नक्शे में बदलाव कर सकते हैं, जिसका निर्माण 32 स्क्वायर मीटर
से कम नहीं होगा,जिसमें दो कमरे,एक किचेन,टॉयलेट तथा
बाथरूम का होना अनिवार्य होगा। यदि लाभुक इससे बड़े आकार का आवास बनाना चाहे तो बना
सकते हैं, परन्तु प्राक्कलित राशि 2 लाख 35 हजार रूपए के
अलावा अतिरिक्त व्यय का वहन लाभुक स्वयं करेंगे।
इस बीच
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने पत्र4/आरएवाई-5/15 2497 न0वि0एवं आ0वि0 के माध्यम से पटना,गया,दरभंगा,कटिहार,पूर्णिया के नगर
आयुक्त से कहा है कि राजीव आवास योजना के अन्तर्गत राशि के वितरण हेतु दिनांक 28 मई 2015 को शिविर आयोजित
किया जाय। एक शिविर में सामान्यतः 200 लाभुकों को
पासबुक वितरित किया जाय। लाभार्थियों को राशि का भुगतान तीन किस्तों में की
जायेगी। प्रथम किस्त- नीव खुदाई हो जाने के बाद 30 प्रतिशत, द्वितीय किस्त- प्लीथ लेवल तक कार्य
समाप्ति के बाद 50 प्रतिशत और तृतीय किस्त- छत ढलाई
होने के बाद 20 प्रतिशत राशि विमुख की जाएगी। 28 मई को प्रथम किस्त विमुख होगा। इस शिविर की तिथि के दिन
लाभान्वितों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें विशेष तौर पर योजना
की मार्गदर्शिका,मानक डिजाईन,किस्तों की विमुक्ति की प्रक्रिया,गुणवत्ता
पर जोर, शौचालय की अनिर्वायता,राशि का समय पर उपयोग सुनिश्चित करते हुए कार्य पूर्ण करना और इसके अलावे
विविध पर जानकारी दी जाएगी।
आलोक
कुमार
No comments:
Post a Comment