Sunday, 24 May 2015

राज्य स्तरीय निषाद अधिकार संकल्प महारैला

एक मंच पर बड़े भाई लालू और छोटे भाई नीतीश दिखेंगे?

पटना। एक मंच पर बड़े भाई लालू और छोटे भाई नीतीश दिखेंगे। गाँधी मैदान में राज्य स्तरीय निषाद अधिकार संकल्प महारैला है। इसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव मंच सांझा करेंगे। इस समय बड़े भाई लालू से छोटे भाई नीतीश खफा हैं। बड़े भाई ने गुस्ताखी कर दी है। बड़े भाई का इरादा है कि पूर्व सीएम जीतन राम माँझी को जनता परिवार में शामिल किया जाए। उसी तरह छोटे भाई ने राजद से निष्कासित सांसद पप्पू यादव को जदयू में सप्रेम शामिल करने का मन बना लिए हैं। ऐसे कदमों से बड़े भाई और छोटे भाई का अनादर होते दिख रहा है। दोनों सीधे वार्ता करने से मुकर रहे हैं। छोटे भाई ने जनता परिवार के मुखिया मुलायम सिंह यादव के पास जाकर आक्रोश व्यक्त कर दिए हैं।

खैर, एक बार फिर से साम्प्रदायिक और गैर साम्प्रदायिक शक्तियों के बीच में खेल देखने को मिलेगा। सभी बिहार विधान सभा की 243 सीट पर अधिकाधिक कब्जाने के चक्कर में लग गए हैं। जातीयता को निशाने पर लाने वाले राजनीतिक दलों के द्वारा जातीय गोलबंदी शुरू कर दिए हैं। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए राज्य स्तरीय निषाद अधिकार संकल्प महारैला का आयोजन पटना में किया गया है। मुख्य अतिथि के रूप में जयदू के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव भी शिरकत करेंगे। अध्यक्षता पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री बैघनाथ सहनी करेंगे।

बाबा केवल महाराज की जय और बाबा काशी महाराज की जय करके कहा गया है कि मेहनत, ईमानदारी, संगठित रहने और कंधे मिलाकर चलने के अपने संकल्प पर दृढ़ होंगे। सामाजिक रूप से हमारी यह पहचान ही आज हमें शैक्षणिक, सामाजिक और राजनीतिक विकास की ओर अग्रसर कर रहा है। बदलाव के दौर में विगत कई वर्षों में समाज के बच्चों-बूढ़े -नौजवानों को प्रगति के भी कई रंग देखने और समझने के हुए हैं। कि बिहार में चल रहे बदलाव के परिणाम सिर्फ हमारे मछुआ समाज के लोगों को ही मिले, सभी समाज के साथ-साथ हमारा मछुआ समाज भी बिहार के विकास से लाभान्वित हुआ है।

लगभग 16 तरह के सवाल बिहार के निषाद मछुआरा समाज से पूछा गया है कि किसने मछुआरों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य मछुआरा आयोग का गठन किया ? किसने सामूहिक दुर्घटना बीमा में लाभान्वित करने का कार्य किया?किसने अनुदानित दर पर सरकारी जलकर पर भी बोरिंग एवं पम्पसेट लगाने के लिए सुविधा दी? किसने मछली खुदरा बिक्री के लिए मछुआरों मोपेड देने का कार्य आरंभ किया?किसने मछुआ आवास की स्वीकृति की संख्या - 3000 तक बढ़ाई?किसने मछुआरों को अनुदानित दर पर नाव एवं जाल वितरण करना प्रारंभ किया? किसने अल्पकालीन बंदोबस्ती की समय सीमा दस वर्ष तक की?किसने हेचरी एवं तालाब निर्माण पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया? किसने अनुदानित दर पर मत्स्य अंगुलिका उपलब्ध करायी? किसने मत्स्य पालन का उन्नत तरीका बतलाने का प्रशिक्षण करवाया?किसने मछुआ समाज के वर्ग - 1 से वर्ग -8 तक के छात्र-छात्राओं को 2500 रू.की छात्रवृत्ति देना आरंभ किया?किसने मछुआरा समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने हेतु बिहार सरकार के प्रपत्र से भारत सरकार को सूची भेजी?किसने मछुआरा समाज को 1 रूपया के टोकन पर जलकर बंदोबस्ती करने का प्रस्ताव रखा? किसने शहीद जुब्बा सहनी पार्क मुजफ्फरपुर के साथ-साथ,शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय जेल भागलपुर एवं राजकीय शहीद जुब्बा सहनी शहादत दिवस मनाने का प्रावधान किया? किसने बाबा केवल महाराज इन्द्रवारा स्थान समस्तीपुर के राजकीय महोत्सव का दर्जा देने का कार्य किया?अंत में किसने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शोषित एवं वंचित समाज को आरक्षण देने का प्रावधान किया?

बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री बैघनाथ सहनी जी का लॉलीपॉप है। पाँच साल में केवल 16 तरह के ही कार्य किए। यह सब मंत्री जी के द्वारा कार्य किया। क्या यह कृत कार्य भीड़ और वोट दिला पाएगी? इसका जवाब भविष्य के गर्भ है। जो आने वाले दिन में ही पता चल पाएगा।


आलोक कुमार

No comments: