पटना।
पूर्वी दीघा ग्राम पंचायत में है लालू नगर। आरंभ में बालूपर मुसहरी में झोपड़ी
बनाकर महादलित मुसहर समुदाय के लोग रहते थे। सत्ता में आने के बाद पूर्व
मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, ने मुसहरी में 1 दर्जन मकान मकान बना दिए। महादलित मुसहर समुदाय के लोगों में
खुशी का आलम यह रहा कि बालूपर मुसहरी का नाम ही बदल डाला और मुसहरी का नामकरण लालू
नगर कर दिए।
यहां पर
छोटे मांझी और धर्मेंन्द्र कुमार ही मैट्रिक उर्त्तीण हैं। इसके बाद छोटे मांझी की
बेटी और धर्मेन्द्र कुमार की भतीजी किरण कुमारी दसवीं कक्षा की परीक्षा दी हैं।
अभी मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम का इंतजार कर रही हैं।
इस बीच
रामजीचक,बाटागंज में रहने जवाहर प्रसाद रहते हैं।
श्री प्रसाद बाटा शू कम्पनी से अवकाश ग्रहण किए हैं। इनके पुत्र गणेश कुमार हैं।
दसवीं कक्षा तक पढ़ा हैं। मैट्रिक की परीक्षा में फेल किया है। गणेश और किरण की
शादी तय की गयी। उसका परिणाम आज सामने आया। गणेश और किरण परिणय सूत्र में बंद गए।
शादी की संपूर्ण रस्म अदायगी रमेश पाण्डेय ने किए। इस अवसर उपस्थित लोगों ने
वर-वधु को शादी की शुभकामनाएं दी। वहीं दीर्घायु की कामना किए।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment