पटना। भारत रत्न से सम्मानित हैं पूर्व
प्रधानमंत्री राजीव गाँधी। कोई 23 साल पूर्व देश
के प्रधानमंत्री मानव बम के शिकार हो गए। बिहार प्रदेश युवा काँग्रेस कमिटी के
बैनर तले 21 मई को महरूम प्रधानमंत्री राजीव
गाँधी जी की 24 वीं पुणतिथि के अवसर पर सद्भावना
यात्रा निकाली जाएगी। आम से खास लोगों से आग्रह किया गया है। आप बिहार प्रदेश
काँग्रेस कमिटी मुख्यालय में पहुँचे। यहाँ
से कल सुबह 10 बजे से सद्भावना यात्रा निकलकर
डा.राजेन्द्र प्रसाद की समाधि स्थल तक जाएगी।
देश के लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री ,भारत रत्न , सूचना क्रान्ति के जनक ,पंचायती राज के पुरोधा और युवाओं को लोकतंत्र में भागीदार
बनाने वाले और मतदान करने की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 साल करके युवाओं को मतदान करने का अधिकार देने वाले नेता को
भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने का आह्वान किया गया है।
आलोक
कुमार
No comments:
Post a Comment