पटना।
बेमियादी धरना पर हैं बिहार मौसमी डी.डी.टी.छिड़काव कर्मचारी यूनियन। समायोजन की
मांग को लेकर बेमियादी धरना दे रहे हैं। कारगिल चौक पर 5 मई से धरना दे रहे हैं। आज 7 दिन हो गया है।
इसमें यूनियन से जुड़े पटना जिले के कर्मचारी भागीदारी निभा रहे हैं।
बिहार
मौसमी डी.डी.टी.छिड़काव कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि 2004 में माननीय पटना उच्च न्यायालय ने पटना जिले के जिलाधिकारी
को सभी डी.डी.टी.छिड़काव कर्मियों को सरकारी दफ्तरों में समायोजन कर लेने का आदेश
निर्गत किया था। दुर्भाग्य से पटना जिले के जिलाधिकारी माननीय न्यायालय के आदेश का
अवहेलना कर रहे हैं।जिलाधिकारी महोदय से सभी विभागीय आदेशों का रिमांइडर दिया जा
चुका हैं तब भी कार्रवाई करने में कदम नहीं बढ़ा रहे हैं।
बेमियादी
धरना को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से संतोष कुमार, धीरज कुमार, राजेश कुमार, मो. अनवर, जितेन्द्र कुमार आदि हैं। वक्ताओं ने
कहा कि जबतक सभी छिड़काव कर्मियों का समायोजन नहीं कर दिया जाता है तबतक यह धरना
जारी रहेगा।
आलोक
कुमार
No comments:
Post a Comment