Thursday 4 February 2016

आर0 टी0 आई0 का अधिकार आर0 टी0 ई0 पर


फिलवक्त आर0 टी0 आई0 कार्यकर्ता के निशाने पर मिशनरी स्कूल

आर0 टी0 आई0 कार्यकर्ता 

पटना। उत्तरी मैनपुरा ग्राम पंचायत के कुर्जी गंगा किनारे रहते हैं आर0 टी0 आई0 कार्यकर्ता आत्मा चरण राय। फिलवक्त आत्मा चरण राय राइट टू इंफोरमेशन(आर0टी0आई0) को हथियार की तरह उपयोग कर रहे हैं। राइट टू एडुकेशन ( आर0टी0ई0) की जानकारी ले रहे हैं। आप लोगों के स्कूलों में कितने गरीब बच्चों को आर0टी0ई0 के तहत एडमिशन किये हैं। तीस प्रतिशत गरीब बच्चों को दाखिल देना ही है।

आर0टी0आई0कार्यकर्ता आत्मा चरण राय का कहना है कि दबंग और लोकल जनप्रतिनिधियों के बच्चों को आसानी से मिशनरी स्कूल एडमिशन ले लेते हैं। आवाजहीन और साधनहीन परिजनों के बच्चों का एडमिशन नहीं हो रहा है। ऐसे बच्चों को न्याय दिलवाने के ख्याल से मैदान-ए-जंग करने को तैयार हैं। इन बच्चों के मसले पर जेल जाने की जरूरत पड़ी तो मैं तैयार हूँ। सामंती विचारधारा के मिशनरी प्रिसिंपल का विरोध करूँगा। इसके चलते जान भी हथैली पर रख देंगे। उन्होंने कहा कि आर0टी0आई0 के तहत केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को आवेदन दिये हैं। वहाँ से बिहार सरकार के मुख्य सचिव के पास आदेश आ गया है कि आवेदन को जानकारी प्रदान करा दी जाये। कई माह गुजर जाने के बाद भी जानकारी नहीं दी गयी है। 

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: