संविदा में बहाल ‘ए’ श्रेणी के नर्सेंज 46 दिनों से हड़ताल पर हैं। 2 दिनों से अनशन पर हैं। सूबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने 23 दिसम्बर 2014 को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को आदेश दिया था कि इन मानव सेवा करने वाली नर्सेंज की सुधि लेकर हड़ताल समाप्त करा दें। इसके आलोक में प्रधान सचिव ने 2 दिनों का समय मांगा था। आज 3 जनवरी 2015 हो गया है। इनकी मांग पूरी नहीं की गयी। इनका एकमात्र मांग है कि सभी संविदा में बहाल नर्सेंज को स्थायीकरण करके वेतनमान निर्धारित करें। 48 घंटे से अनशन कर रहीं नर्सेंज बीमार होने लगी हैं। मजे की बात है कि सरकार के नौकरशाहों ने अनशनकारी नर्सेंज लोगों की हिफासत करने के लिए खाकी वर्दीधारियों को नियुक्त कर रखा है। बीमार पड़ने वाली नर्सेंज की सेवा करने के लिए सफेद वर्दीधारी को नियुक्त ही नहीं किया। इसके कारण बीमार पड़कर अनशन स्थल पीएमसीएच में चादर ओढ़कर सोने को बाध्य हैं।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment