Monday, 21 September 2015

आर.टी.आई.कार्यकर्ता सुभाष कुमार मित्तल का आज आमरण अनशन का 11 वाँ दिन

पटना। जब केन्द्र में यू.पी.ए. सरकार थीं। तब सरकार ने सूचना का अधिकार-2005 नामक कानून को लागू किया। मात्रः 10 रू.में ही सूचना उपलब्ध करा दी जाती है।जो लोग गरीबी रेखा के नीचे के हैं उनको सूचना निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है। मगर इस समय सरकारी कार्यालयों से सूचना प्राप्त करना आसान नहीं है। सरकारी कार्यालयों में किसी वकील को ही लोक सूचना पदाधिकारी बना देते हैं। ऐसे लोक सूचना पदाधिकारी सूचना उपलब्ध करवाने में विश्वास नहीं करते हैं। कार्यालय के बेव साइड पर उपलब्ध सूचना को ही देखकर सूचना को संग्रह करने का परामर्श कर देते हैं। ऐसे लोगों का शिकार आर.टी.आई.कार्यकर्ता सुभाष कुमार मित्तल हो गए हैं।

जी हां, आर.टी.आई.कार्यकर्ता हैं सुभाष कुमार मित्तल।भ्रष्टाचार के विरोध में आवाज बुलंद करते हैं। संबंधित अधिकारियों से विभिन्न तरह की शिकायतों की जानकारी मांगते हैं। इस तरह की करनीसे अधिकारी नाखुश होने लगे। झारखंड के अधिकारियों ने मिलकर आर.टी.आई.कार्यकर्ता को सबक सीखाने की सोच विकसित कर लिए। एस.के.मित्तल द्वारा मांगी गयी सूचना को नजरांदाज करने लगे। इसके आलोक में आर.टी.आई.कार्यकर्ता ने चेतावनी धरना देने लगे।

इनके समर्थन में सोनल कुमारी उतर गयीं।सोशल मीडिया फेसबुक का सहारा सोनल कुमारी लेने लगीं। प्रत्येक दिन फेसबुक पर न्यूज अपडेट कर फ्रेंड्स से सहयोग देने की अपील करती हैं। सोनल कुमारी की अपील पर फ्रेंड्स हेल्प करने लगे हैं। आर.टी.आई.कार्यकर्ता सुभाष कुमार मित्तल का आज आमरण अनशन का 11 वाँ दिन है...दोस्तों यह कहना बहुत ही आसान है कि इस देश मे सब भ्रष्ट है यहाँ कुछ भी नहीं हो सकता??? आप लोगों से सिर्फ एक ही बात पूछना चाहुँगा ... क्या कभी आपने आवाज उठाई है???क्या कभी किसी आवाज उठाने वाले के साथ आगे आकर खङे हुए है, तो आप में से अधिकतर का जवाब न ही होगा... क्योंकि आप शायद सिर्फ प्रशासन को कोसने भर को ही अपनी जिम्मेवारी समझते हैं....परन्तु कुछ ऐसे भी लोग है जिनके लिये देश सर्वोपरि है जो कोसने की अपेक्षा बदलाव लाने में यकीन रखते हैं और सूचनाधिकार रक्षा मंच ऐसे ही कुछ कर गुजरने वाले साहसी लोगो का मंच है, जिन्होने देशभक्त आर. टी. आई. कार्यकर्ता संतोष कुमार मित्तल को न केवल मंच से जोङ़ा बल्कि उनके इस भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन को अपना मानते हुए सूचनाधिकार रक्षा मंच की तरफ से राजेश मिश्रा के नेतृत्व मे हजारीबाग मे धरना प्रदर्शन भी किया। और कल एस.के.मित्तल का हौसलाफजाई करने और आन्दोलन को व्यापक रूप प्रदान करने विभिन्न जिलों से मंच की ओर से राजेश मिश्रा ,आनंद किशोर पंडा,रविकांत पासवान और लाल मोहन सिंह जी पहुँचे... दोस्तों अब निर्णय आपका है आप कोसते हुए घुट-घुट कर मरना पसंद करेंगे या इनकी तरह हिम्मत करके भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलन्द करके भ्रष्टाचारियो को जनशक्ति का कमाल और जज्बा दिखायेंगे....

अनशन स्थल-
D-C
OFFICE] PURBI
SINGHBHUM]
JAMSHEDPUR&JHARKHAND
PIN& 831001
RTI ACTIVIST
S-K-MITTAL
MOB-NO-09279716335



No comments: