पटना।बिहार विधान सभा आम निर्वाचन,2015 को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकार,बिहार के कार्यालय से दिये गये निदेश के आलोक में पूरे राज्य में अवैध देशी/विदेशी शराब के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कुल 5,926 लीटर अवैध शराब, बांका में 1 चाकू
एवं
माबाईल
जब्त
किया
गया।
बांका जिला से 7,270/-,
मधुबनी
जिला
के
मधवापुर
थानान्तर्गत
1,83,600 नेपाली
मुद्रा
एवं
4,000 तथा
1 मोटरसाईकिल,भोजपुर जिला में 17,00,000,
नवादा
जिला
के
हिसुआ
से
9,40,000,
नरहट
थाना
क्षेत्र
से
3,11,000 नगद
के
अतिरिक्त
नवादा
थाना
से
2 रायफल के साथ 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र से 2,85,0 एवं
15 मोबाईल
तथा
20 सिम
के
साथ
2 व्यक्ति
को
गिरफ्तार
किया
है।वर्णित
स्थानों
से
जांच
के
दौरान
प्राप्त
सामग्रियों
की
छानबीन
पुलिस
तथा आयकर अधिकारियारें द्वारा की जा रही है।
आदर्श आचार संहिता के प्रवर्तन दबाव के द्वारा मामले दर्ज हुए। पब्लिक प्रोपर्टी को 36 और
प्रायवेट
प्रोपर्टी
को
15 विकृत
करने
के
मामले
में
दर्ज
हुए
है।
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन,2015 के अवसर पर प्रथम चरण के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु 18 सितम्बर
2015 को
बेगूसराय
जिलान्तर्गत
142-बछवाड़ा विधान सभा निर्वाचवन क्षेत्र से 1,
144- मटिहानी
विधान
सभा
निर्वाचन
क्षेत्र
से
1,
शेखपुरा
जिलान्तर्गत
169-शेखपुरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से 1, जमुई जिलान्तर्गत 241-जमुई विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से 1 एवं
242-झाझा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से 1 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल हुआ है। इस प्रकार कुल 5 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल हुआ है।
निर्वाचन विभाग के सभागार में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन,2015 के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तर पर सीतामढ़ी,सुपौल,कटिहार,भोजपुर एवं बक्सर जिले के सभी निर्वाची पदाधिकारी तथा प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में नामांकन तथा स्क्रूटनी की प्रक्रिया,नामांकन के लिए योग्यता,अयोग्य किये जाने के बिन्दु,नाम वापसी,चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम सूची तैयार करना तथा अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किये जाने की प्रक्रिया तथा इससे संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों की जानकारी प्रदान की गयी। सभी विषयों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये वीडियो फिल्म दिखाया गया तथा उनके सभी प्रश्नों का समाधान किया गया।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment